कुल्लू : वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की है। बुधवार को मनाली में आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि नशे की समस्या को पूरी तरह खत्म करने के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए। आज युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंस रही है। युवाओं को इससे बचाने और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने के लिए माता-पिता, अभिभावक और शिक्षक विशेष ध्यान दें।
वन मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने नशे के खात्मे के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान में विभिन्न विभागों और सामाजिक संगठनों के साथ-साथ आम लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। वन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दिशा में विशेष पहल की है। इसमें उत्तर भारत के अन्य राज्यों का सहयोग भी लिया जाएगा।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध मन्नत कला मंच कुल्लू के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।