कांगड़ा : सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणियों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हिमाचल सरकार के पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले पर ठोस कार्यवाही न करने से रुष्ठ होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं को चूडि़यां भेजी हैं।
ज्वाली में प्रदर्शन के दौरान नीरज भारती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले को हुए 5 दिन का समय बीत गया है, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक न तो आतंकवादियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही की है और और न ही आतंकवादियों के आकाओं के विरुद्ध। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले ने पूरी दुनियां को झकझोर कर रख दिया है। फिर भी प्रधानमंत्री और उनकी टीम कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई हैं। देश में लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों में शहीद हो रहे हमारे जवानों की शहादत पर अगर चुप रहना है तो ये चूड़ियां पहन कर किसी बिल में छुप जाओ।
उन्होंने कहा कि अभी तक शहीदों का खून पुलवामा में सूखा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों का खून पुलवामा में सूखने से पहले आतंकियों और उनके आकाओं को सबक सिखाएं। अगर वह ऐसा नहीं कर सकते तो अपने पद से त्याग पत्र दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाने देगी, और कठोर कार्रवाई करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाती रहेगी।
प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए नीरज भारती ने कहा कि चुनावों से पहले तो बड़ा 56 इंच का सीना फुला कर भाषण दिया जाता था कि 1 के बदले 10 सिर लाएंगे वो 56 इंची सीना कहां गया अब? क्या उस 56 इंची सीने में सिर्फ चुनाव हवा भरी हुई थी जिसे दिखा कर देश के लोगों को गुमराह किया गया।