हिंदी ENGLISH ਪੰਜਾਬੀ Monday, November 19, 2018
Follow us on
हिमाचल

अगर आप भी अपनी छत पर लगाना चाहते हैं सोलर प्लांट तो इस दिन ऊर्जा मेले में जरूर आएं

November 05, 2018 07:31 PM
हिमाचल न्यूज़ : शिमला
लोगों के घरों की छतों पर सोलर प्लांट से तैयार होने वाली बिली अब राज्य बिजली बोर्ड खरीदेगा। राज्य बिजली बोर्ड अतिरिक्त उत्पादित ऊर्जा को राज्य नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दर पर खरीदेगा। इन सयंत्रों के बारे लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए राज्य स्तर पर व्यापक अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने पहली बार प्रदेश में ऊर्जा मेला आयोजित करने का भी निर्णय लिया है। पहले चरण में शिमला तथा मंडी में ऊर्जा मेंलों का आयोजन किया जाएगा। शिमला में यह मेला 21-22 नवंबर तथा मंडी में 3-4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। मेलों के दौरान लोगों को इन संयंत्रों के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी तथा जो व्यक्ति इन सयंत्रों को लगाने के इच्छुक हैं, उन्हें मेले के दौरान बिजली बोर्ड द्वारा अनापति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। पहले दिन सभी औपचारिक्ताएं पूरी की जाएंगी और मेले के दूसरे दिन प्रदेष सरकार के ऊर्जा मंत्री द्वारा स्वीकृति पत्र दिया जाएगा।
 
सोमवार को ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के साथ हुई बोर्ड की अहम बैठक में बिजली खरीदने का निर्णय लिया गया। प्रदेश सचिवालय में यह बैठक आयोजित की गई। जिसमें बिजली बोर्ड के चेयरमैन डा. श्रीकांत बालदी और बिजली बोर्ड के एमडी जेपी कलटा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। छत पर लगने वाले ग्रिड से जुड़े सोलर पावर प्लांट की स्थापना को बढावा व लोकप्रिय बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा की अध्यक्षता में यह मीटिंग हुई। इस दौरान छत पर लगने वाले ग्रिड़ से जुड़े सोलर पावर प्लांट का व्यापक प्रचार व प्रसार करने पर चर्चा की गई।
 
यह आएगी लागत
बताया गया कि इन संयंत्रों को लगाने के लिए कुल लागत 53 हजार 150 रूपये है। नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 70 प्रतिशत सब्सिडी तथा राज्य सरकार द्वारा भी 4 हजार रूपये प्रति किलोवाट हिमऊर्जा के माध्यम से सब्सिडी दी जा रही है। राज्य सरकार की सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में जमा होगी। 
Have something to say? Post your comment
और हिमाचल खबरें
सैंज घाटी के बरशांघड़ में लगी आग, देवालय सहित 6 घर राख शिमला के माल रोड़ मसाज पार्लर के नाम पर होता था गंदा काम, अब चढ़े पुलिस के हथे हिमाचल के आठ हजार युवा क्लबों को यह जिम्मेदारी सौंपने जा रहे हैं खेल मंत्री राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का अहम योगदानः मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है सहकारी सभाएं : मुख्यमंत्री शशि मल्होत्रा और पप्पी बिष्ट बनी महिला कल्याण बोर्ड की सदस्य करोड़ों के छात्रवृति घोटाले में शिमला पुलिस ने दर्ज की एफआईआर शालिनी शर्मा 'इंटरनेशनल इनर व्हील क्लब' की अध्यक्ष चिट्टा और नशीली दवाइयां समेत पांच चढ़े पुलिस के हत्थे नप अध्यक्ष के वार्ड में ऐसी गंदगी देखकर आप भी कहेंगे 'थू'