शिमला : प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार सौर ऊर्जा मेला लगाएगी । सरकार की तरफ से ऊर्जा मेले शिमला तथा मंडी में लगाए जाएंगे। शिमला में मेला 21 व 22 नवंबर को और मंडी में 3 और 4 दिसंबर को लगाया जाएगा । इस दौरान लोगों को सौर ऊर्जा के संयंत्रों की जानकारी दी जाएगी। जो व्यक्ति संयंत्र लगाने के इच्छुक हैं उन्हें मेले के दौरान ही बिजली बोर्ड अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करेगा। पहले दिन सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दूसरे दिन स्वीकृति पत्र दे दिया जाएगा। भविष्य में इस तरह के मेले खंड पंचायत पर भी लगाए जाएंगे। सौर ऊर्जा के संयंत्र लगाने पर सब्सिडी सीधे कंपनी को दी जाएगी। ग्रिड से जुड़े सोलर पावर प्लांट की दरें 2300 रुपये घट गई हैं। अब एक किलोवाट का संयंत्र लगाने के लिए उपभोक्ताओं को 11945 रुपये चुकाने होंगे। पहले केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी जा रही 80 फीसदी सब्सिडी के बाद संयंत्र लगाने के लिए उपभोक्ताओं को 14300 रुपये देने पड़ रहे थे।
केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा के प्रोत्साहन के लिए उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब बिजली मीटर के स्वीकृत लोड की सौ फीसदी क्षमता का सोलर रूफ टॉप प्लांट लग सकेगा। जबकि पहले स्वीकृत लोड का सिर्फ 30 फीसदी सोलर रूफ टॉप प्लांट ही मंजूर किया जा रहा था। प्रदेश में इस नई व्यवस्था से उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने बताया कि पांच किलोवाट से अधिक क्षमता के प्लांट पर 50 फीसदी लोड स्वीकृत होगा।