|
अब हिमाचल के निजी स्कूलों में भी कमजोर वर्ग के बच्चों को मिलेगा आरक्षण, आदेश जारी
ब मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को आरक्षित वर्गों के बच्चों के दाखिले हेतू 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करना होगा। शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12 के तहत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अलाभित समूह के छात्रों हेतू 25 प्रतिशत आरक्षण देने तथा फीस प्रतिपूर्ति हेतू जागरूक करने के दृष्टिगत माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
|
|
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 तक
प्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 8 जनवरी को होगी। राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ली जाने वाली ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए पात्र छात्र-छात्राएं 30 नवंबर सायं 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
|
|
कम्पयुटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन 6 सितम्बर तक
हिमाचल न्यूज़ | वर्ष 2021-22 में विभाग द्वारा कम्पयूटर एप्लिकेशन व समवर्गी क्रियाकलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता वृद्वि योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, एकल नारी, विधवा एवं दिव्यांगों के लिए पी.जी.डी.ए तथा डी.सी.सी.ए./डी.टी.पी में एक-एक वर्षीय कम्पयुटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिसके लिए संबंधित उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
|
कौशल विकास निगम युवाओं को करवाएगी निशुल्क कोर्स, ऐसे करें पंजीकरण
हिमाचल न्यूज़ | प्रदेश के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान करने तथा उन्हें दक्ष बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम विभिन्न संस्थानों के माध्यम से व्यावसायिक कोर्स करवाने जा रही है। निगम की जिला समन्वयक मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि सी-डैक मोहाली में बीसीए, एमसीए और बीटेक पास युवाओं को आईटी से संबंधित 3 महीने का व्यावसायिक कोर्स निशुल्क करवाया जाएगा।
|
इस दिन से ही होंगी यूजी की परीक्षाएं
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत वर्मा ने साफ किया है कि यूजी छठे सेमेस्टर की परीक्षा 17 अगस्त से ही शुरू होंगी। उन्होंने परीक्षार्थियों से कहा है कि किसी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। कोविड -19 पॉजिटिव या आइसोलेट किए यूजी अंतिम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को 13 अगस्त तक जानकारी देनी होगी।
|
सत्र 2020-21 के लिए आइटीआई में प्रवेश का शेड्यूल जारी, इस दिन तक लें दाखिला
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी व निजी आईटीआई सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि पहले राउंड में प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 से 26 अगस्त 2020 तक किया जा सकता है।
|
|
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया स्थगित टैट परीक्षाओं का रि-शेड्यूल
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की टैट परीक्षा का शेड्यूल दोबारा जारी कर दिया है। टैट परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होंगी। जबकि इससे पहले भी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था। अब शिक्षा बोर्ड ने दोबारा शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल जारी किए जाने की पुष्टि धर्मशाला शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने की है।
|
इस दिन तक करें एसओएस की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एसओएस के अंतर्गत अगस्त/सितंबर 2020 में ली जाने वाली मिडल, मैट्रिक तथा जमा दो कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं प्रवेश पत्र (फ्रेश आवेदन/अंक सुधार) हेतू तिथि को 31 जुलाई से 19 अगस्त तक 500 रुपये विलंब शुल्क सहित बढ़ाया गया है।
|
|
HPU ने जारी किया यूजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने लंबे इंतजार और असमंजस के बाद यूजीसी के निर्देशों और सरकार के आदेशों पर स्नातक डिग्री कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होंगी और 8 सितंबर को अंतिम पेपर होगा। परीक्षा सुबह नौ से बारह बजे और दोपहर बाद दो से पांच बजे तक दो सत्रों में होगी। इसके लिए प्रदेश भर में कुल 134 परीक्षा केंद्र स्थापित होंगे।
|
हिमाचल में शिक्षा की इन योजनाओं पर खर्च होंगे 859 करोड़
केन्द्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने समग्र शिक्षा कार्यक्रम वर्ष 2020-21 के लिए हिमाचल प्रदेश को 859 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने यहां जानकारी दी कि मानव संसाधन मंत्रालय के साथ आज वीडियो काॅन्फ्रेंस के दौरान यह मंजूरी प्रदान की गई।
|
|