हिंदी ENGLISH Monday, March 20, 2023
Follow us on
 
खेत-खलिहान
रोबिन ने लिखी स्वरोजगार की नई ईबारत, इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपनाई मशरूम की खेती, होती है लाखों की इन्कम

ब पढे़-लिखे लोगों का रूझान खेती की ओर बढ़ रहा है। खेती को व्यवसाय के रूप में अपनाकर घर बैठे ही लाखों रूपये कमा रहे हैं। ऐसे ही शख्स हैं जिला ऊना के लोअर अरनियाला के रोबिन सैणी जिन्हें घर की विपरीत परिस्थितियों के चलते इंजीनियर की नौकरी छोड़नी पड़ी। 

AGRICULTURE NEWS: जगत सिंह नेगी बोले ऐसे बनेगा हिमाचल प्रदेश फल राज्य

राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि प्रदेश सरकार हिमाचल को फल राज्य के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य करेगी। सोमवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दबरोट में बागवानी विभाग की एचपी शिवा परियोजना के तहत विकसित अमरूद के क्लस्टर का निरीक्षण करने के बाद जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों के साथ-साथ मध्यम एवं कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी फलदार पौधों को बढ़ावा दिया जाएगा।

Agriculture News : हिमाचल के किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने अधिकारियों को दिए ये आदेश

Agriculture News | कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने शिमला में कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दूरदर्शिता व नई सोच के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के दृष्टिगत विभाग द्वारा क्लस्टर सिस्टम की शुरुआत की जाएगी। इस सिस्टम के अंतर्गत विशेष फसल को केंद्र में रखकर किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सूक्ष्म योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र की मिट्टी की विशेषताओं का आकलन करने के लिए मृदा परीक्षण किए जाएंगे।

कृषि और बागवानी के लिए यह टॉनिक है यह बर्फबारी

बीते दो दिन हिमाचल के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश कृषि और बागवानी के लिए लाभदायक साबित होगी। लंबे समय से चल रहे सूखे से प्रदेश के किसानों और बागवानों को राहत मिली है। बारिश होने से बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं।

Agriculture News : प्राकृतिक खेती की ये बारीकियां सीख रहे हैं स्पीति के किसान

अपने खूबसूरत परिदृश्य के लिए हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी को जाना जाता है। साथ-साथ यहाँ के कृषि उत्पादों की देश में बहुत मांग है।

Agriculture News : माईट के हमले से ऐसे बचाएं अपने पौधे

डॉ वाई.एस.परमार औद्यानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौणी के क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र मशोबरा की ओर से लाहुल-स्पीति के उदयपुर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा कृषि फसलों की माईट पर ऑल इंडिया नेटवर्क परियोजना के अन्तर्गत प्रायोजित जनजातीय उपयोजना के अन्तर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उदयपुर पंचायत के करीब 60 किसानों ने भाग लिया।

हिमाचल के किसानों को औषधीय पौधों की खेती के लिए मिले 190 लाख

केंद्रीय आयुष मन्त्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि नेशनल आयुष मिशन के मेडिसिन प्लांट संघटक के अंतर्गत आयुष मंत्रालय ने बर्ष 2015-16 से बर्ष 2020-2021 के बीच हिमाचल प्रदेश के 648 किसानों को औषधीय पौधों की खेती के लिए 190.86463 लाख रूपये की वितीय सहायता प्रदान की।

Agriculture News : नौणी विश्वविद्यालय में इस दिन से होंगी फलदार पौधे की बिक्री

डॉ॰ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी बागवानों के लिए फलदार पौधे की बिक्री 4 जनवरी से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शुरू होगी। इस वर्ष विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर और क्षेत्रीय स्टेशनों द्वारा फलों की विभिन्न किस्मों के 2 लाख से ज्यादा पौधे तैयार किए गए हैं।

AGRICULTURE NEWS : कृषि विभाग की योजनाओं में सब्सिडी चाहिए तो ऐसे करें आवेदन

निदेशक, कृषि विभाग मंडी ने सूचित किया है कि विभाग द्वारा कृषि अभियांत्रिकी उप मिशन योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत मशीनरी खरीद पर उपदान प्राप्त करने के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण पोर्टल आरंभ कर दिया गया है।

Agriculture : फलदार पौधों का कोहरे से ऐसे करें बचाव

सर्दियों में फलदार पौधों को कोहरे से बचाने के लिए उद्यान विभाग ने विशेष ऐहतियात बरतने की सलाह दी है।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में कुल्लू के धनिये ने बिखेरी अपनी महक

दिल्ली में चल रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की ऊँची पर्वत श्रृंखलाओं में उगने बाले हरे धनिए की महक ने खरीददारों को कायल बना दिया है। हिमाचल पवेलियन में कुल्लू के उद्यमी वरुण घई द्वारा लगाए गए निमीकिश मसाले के स्टाल में कुल्लू जिला के सैंज, तीर्थन, गड़सा तथा बंजार क्षेत्रों में पैदा होने बाले हर्बल धनिए के मसाले अपनी सुगन्ध बिखेर रहे हैं।

सात राज्यों के 17 वैज्ञानिकों ने नौणी में सीखे जैविक उत्पादन प्रणाली और प्राकृतिक खेती के गुर

डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में जैविक उत्पादन प्रणाली में विकास और प्राकृतिक खेती पर आयोजित 10 दिवसीय पाठ्यक्रम सह प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हुआ।

जानिए सीजन की पहली बर्फबारी से किसानों और बागवानों को क्या फायदे और नुक्सान होंगे

हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिला में इस सर्दी की बर्फबारी और बारिश हुई है। नवंबर में हुई बर्फबारी ने पिछले एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सर्दियों की इस पहली बर्फबारी को खेती व बागवानी के लिए वरदान बताया जा रहा है।

प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के अनुभव दूसरों के लिए प्रेरणा: राज्यपाल

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शनिवार को कुल्लू जिला की शमशी पंचायत के सेरीबेहड़ का दौरा किया और प्राकृतिक खेती करने वाले क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों से बातचीत की।

सेब विकास कलस्टर के रूप में विकसित होगा किन्नौर, खर्च होंगे 50 करोड़

हिमाचल न्यूज़ | केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आर्थिक सहयोग से जिला किन्नौर को सेब विकास के लिए क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्य पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और एचपीएमसी को क्लस्टर विकास एंजेसी का कार्य सौंपा गया है।

12345