हिंदी ENGLISH Wednesday, September 27, 2023
Follow us on
हमारे देवालय
भक्तों की चिंताओं को दूर करती है ‘माता श्री चिंतपूर्णी’

हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। प्रदेश के हर कोने-कोने में देवी-देवताओं का वास है जोकि लोगों की आस्था का केन्द्र बने हुए हैं। देश के कोने-कोने से लोग इन धार्मिक स्थलों में आकर अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट करते हैं। ज़िला ऊना का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माताश्री चिंतपूर्णी का नाम भी पूरे देश में सुविख्यात है।

माता श्री चिंतपूर्णी जी में हवन करवाने के लिए अब श्रद्धालु ऑनलाईन कर सकेंगे बुकिंग

उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता श्री चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं अब घर बैठे हवन करवाने के लिए ऑनलाईन बुकिंग की सुविधा शुरू हो गई है। माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर प्रदेश के लोगों की आस्था का केंद्र है, हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के साथ यहां आते हैं।

यहां बनता है अमरनाथ से भी ऊंचा बर्फ का शिवलिंग

यह शिवलिंग है देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मनाली की पहाड़ियों के बीच खुले आसमान के नीचे। यहां ऊंचे शिखरों पर, मनाली की मनोरम वादियों, अभिनव अमरनाथ यानी अंजनी महादेव की अद्भुत छवि विराजमान है। समुद्र तल से 6000 फीट की ऊंचाई पर धरती के इस सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग उंचाई 30 से 40 फीट तक होती है। 

न्याय का अनूठा दरबार : न वकील... न दलील... सिर्फ एक कील

देव भूमि में देवताओ के प्रति अटूट आस्था रखने वाले लोगो की कमी नहीं हैं. इसका जीता-जागता प्रमाण पेश करते है, कुल्लू और मंडी जिला के सैंकड़ो देवस्थल. पहाड़ों में देव-आस्था शुरू से ही बलबती रही है. युग बदल गए परिवेश बदल गया लेकिन यदि कुछ नहीं बदला तो वो है देव आस्थाएं. न्याय की बात हो या दिल की मुराद, यहां हर मन्नत देवताओं के द्वार में पूरी होती है.

यहां सिक्का टिका तो, मन्नत पूरी

लाहुल को स्पीति से जोडऩे वाले कुंजुंम दर्रे में स्थित माता कुंजुम के दरबार में एक अजब तरीके से मन्नत पूरी होती है। मंदिर में रखी मूर्ति में सिक्का टीका तो मन्नत जरुर पूरी होगी। यहां से गुजरने वाला हर श्रद्धालु मन्नत मांगने माता के दर में जरुर दस्तक देता है। श्रद्धालुओं में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई मन्नत जरुरी पूरी होती है और सच्चे मन से मूर्ति पर सिक्का छूते ही चिपक जाता है। जो भी लोग यहां कुंजुंम दर्रे को पार करते हैं वे माता कुंजुंम के दरबार में जरुर हाजरी लगाते है साथ ही माथा टेक कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद लेकर ही आगे बढ़ता है।

जन्म से राक्षसी स्वभाव से देवी हिडिम्बा के इस मन्दिर की क्या है खासियत, जानिए आप भी

देवभूमि के नाम से विख्यात कुल्लू जि़ला में वैसे तो लगभग हर गांव में किसी देवी या देवता के भव्य मंदिर हैं जो रहस्य और रोमांच से परिपूर्ण, मन्दिर यहां की प्राचीनतम सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करते हैं. उन्हीं देव सांस्कृतिक स्थलों में देवी हिडि़म्बा का मंदिर सबसे प्रमुख है. मनाली कस्बे की सुंदरता अपने आप में अदभुत है. चारों और देवदार के घने वृक्षों से घिरा यह मन्दिर ढुंगरी नामक स्थान पर स्थित है.