बैजनाथ विधानसभा के बही गांव के लोगों ने लोक निर्माण विभाग से गुहार से लगाई है के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी बही सड़क पर टायरिंग कर दो, यहां गाडियां हिचकोले खाने लगती है। इससे पूर्व इस सड़क की टायरिंग 20 साल पहले पका हुई थी, लेकिन उसके बाद इस सड़क की किसी ने सुध तक नहीं ली। ऐसे में यहां के लोग नई सरकार से उम्मीद लगाए बैठी है।