हिंदी ENGLISH Wednesday, September 27, 2023
Follow us on
मैं भी रिपोर्टर
देवभूमि को शर्मसार करते कोरोना संकट में घोटाले

जहां आज पूरा विश्व करोना वैश्विक महामारी के संकट से जूझ रहा है ऐसे समय में सभी व्यक्ति चाहे वह गरीब हो या अमीर सभी इस संकट से लड़ने के लिए अपना पूरा योगदान दे रहे हैं,

108 की कार्यशैली को सुधारो मंत्री साहब

देश के स्वास्थ्य मंत्री को 108 ए बुलेंस सेवा की बिगड़ती व्यवस्था में सुधार करने के लिए जनवादी महिला समिति की जिला सचिव फालमा चौहान ने पत्र लिखा है । जिला सचिव ने पत्र में लिखा है कि बीते सोमवार 22 को कोटखाई के गांव पडारा में एक महिला गम्भीर प्रसव पीड़ा से पीडि़त थी व उसे हस्पताल ले जाने की अत्यंत आवश्यकता थीं। 

साहब सड़क पक्की करवा दो, गाडियां हिचकोले खाती हैं

बैजनाथ विधानसभा के बही गांव के लोगों ने लोक निर्माण विभाग से गुहार से लगाई है के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी बही सड़क पर टायरिंग कर दो, यहां गाडियां हिचकोले खाने लगती है। इससे पूर्व इस सड़क की टायरिंग 20 साल पहले पका हुई थी, लेकिन उसके बाद इस सड़क की किसी ने सुध तक नहीं ली। ऐसे में यहां के लोग नई सरकार से उम्मीद लगाए बैठी है।