|
|
|
|
दैनिक वेतन पर भरा जाएगा चतुर्थ श्रेणी का पद
हिमाचल न्यूज़ । पायुक्त कार्यालय हमीरपुर से जारी शुद्धि पत्र के अनुसार उपायुक्त कार्यालय के अधीन दृष्टि बाधित वर्ग के लिए आरक्षित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद दैनिक वेतन के आधार पर भरा जाएगा।
|
सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार 20 से 22 सितंबर तक
हिमाचल न्यूज़ । पंजाब के सरहिंद स्थित मैसर्स सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद भरने जा रही है। इन पदों के लिए 20 सितंबर को जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में, 21 को उप रोजगार कार्यालय नादौन और 22 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर में सुबह साढे दस से दोपहर 2 बजे तक साक्षात्कार लिए जाएंगे।
|
कुल्लू में ट्रेनर के भरे जायेगे 4 पद
हिमाचल न्यूज़ । एमएस न्यू कुल्लू एजुकेशन सेंटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 22 सितंबर 2021 को प्रातः11:00 बजे जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में ट्रेनर के पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। यह पद भरे जाने हैं।
|
दिहाड़ी पर रखे जाएंगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, ऐसे करें आवेदन
हिमाचल न्यूज़ । उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के अधीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 23 पद दैनिक वेतन के आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए निर्धारित प्रपत्र पर 13 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकता है। जनजातीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर निर्धारित की गई है।
|
दिव्यांगता एवं पुनर्वास केन्द्र में सात पदों के लिए आवेदन आमन्त्रित
हिमाचल न्यूज़ । जिला रैड क्रॉस सोसायटी कुल्लू द्वारा संचालित किए जा रहे जिला दिव्यांगता पुनर्वास केन्द्र कुल्लू में सीनीयर प्रोसथैटिस्ट/ऑर्थोटिस्ट, सीनीयर सपीच थैरापिस्ट/ ऑडियोलॉजिस्ट, क्लीनिकल साईकोलॉजिस्ट, वोकेशनल कॉउंसलर एवं कंप्यूटर एसीसटैंट, फील्ड एंड पब्लिसिटी एसीसटैंट, अकाउंटैंट एवं क्लर्क एवं स्टैनोग्राफर तथा पियन एवं एटैंडैंट एवं मैसेंजर की नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए 18 से 45 वर्ष आयु के पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र पर 11 अक्तूबर, 2021 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं।
|
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पदों हेतु आवेदन आंमत्रित
हिमाचल न्यूज़ । बाल विकास परियोजना, धुंदला के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चार तथा सहायिकाओं के तीन रिक्त पदों के लिये आवेदन भरे जाने हैं। आंगनबाड़ी केंद्र चौकी-1, सन्हाल, चडोली व अंबेहड़ा धीरज में चार पदों हेतु आवेदन भरे जाने हैं। इसके अलावा आंगबाड़ी केंद्र चौकी-4, रायपुर-1 व डोलू में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के तीन पद भरे जाने हैं।
|
|
स्टाफ नर्स के भरे जायेंगे 89 पद
निदेशक चिकित्सा सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा स्टाफ नर्स के 89 पद बैच के आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों में सामान्य श्रेणी में 35 पद जून 2011 बैच, सामान्य वर्ग की ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 8 पद दिसंबर 2011 बैच, एससी श्रेणी में 17 पद मार्च 2011 बैच, एससी बीपीएल श्रेणी में 6 पद मई 2013 बैच, ओबीसी श्रेणी में 15 पद मार्च 2011 बैच, ओबीसी बीपीएल श्रेणी में 3 पद मार्च 2011 बैच, ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी में 1 पद अबतक का बैच, एसटी श्रेणी में 3 पद दिसंबर 2011 बैच व एसटी बीपीएल श्रेणी में 1 पद मार्च 2012 तक शामिल हैं।
|
लेखा परीक्षकों की भर्ती
हिमाचल न्यूज़ | हिमाचल प्रदेश सहकारी सभाएं नियम-1971 में संशोधन के बाद सहकारिता विभाग में लेखा परीक्षकों के पैनल की भर्ती।
|
|
पालमपुर में इस दिन होगी सेना की खुली भर्ती
भर्ती निर्देशक मण्डी कर्नल एम राजा राजन ने आज बताया कि जिला मण्डी, कुल्लू और लाहौल-स्पिति के नवयुवकों के लिए भारतीय थल सेना में सैनिक सामान्य ड्युटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, एविएशन, सैनिक तकनीकी, गोला बारूद परीक्षक तथा सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहयोगी पदों की भर्ती जो 6 अक्तूबर से 14 अक्तूबर, 2020 तक की जानी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण यह भर्ती कुछ महीनों के लिए स्थगित कर दी गई थी।
|
|