किसानों और ग्रामीण सृजनकारों से सम्वाद और साहित्यिक गोष्ठी के अंतर्गत हिमालय साहित्य एवं संस्कृति मंच शिमला 2 दिसंबर को शिमला जिला के कुठाड़ गांव में एस.एस.बनोलटा, अध्यक्ष, हिमाचल कृषक संघ एवं संचालक कम्युनिटी रेडियो कुठाड़ के सहयोग से कुठाड़ गांव में साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिमला और अन्य स्थानों से तकरीबन बीस रचनाकार भाग लेंगे। यह जानकारी जानेमाने लेखक एस आर हरनोट ने आज शिमला में दी।