हिमाचल प्रदेश देवभूमि है. यहां ज़र्रे-ज़र्रे पर हजारों देवी-देवताओं का वास है. प्रदेश के कण-कण में आस्था रमी हुई है. हर छोटे-बड़े मंदिरों सहित ऊंचे पहाड़ों पर बसे आस्था के प्रतीक स्थलों की अनूठी कहानी है. पांडुलिपियों, शिलालेखों, अभिलेखों और दंतकथाओं के आधार समस्त प्रदेश में इन परंपराओं और मान्यताओं का प्रचलन है. इसी तरह हिमालय की गोद में करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड कैलाश में महादेव शिव वास को लेकर भी मान्यता है कि वे भस्मासुर से बचते हुए यहां आए थे.