हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल ने आज लिए ये बड़े फैसले
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में आज बड़े निर्णय लिए हैं। बैठक में हिमाचल पथ परिवहन निगम को मृत्यु एवं सेवानिवृति ग्रेच्यूटी तथा सेवानिवृत अवकाश नगदीकरण की लम्बित देनदारियों के भुगतान के लिए प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर बैंकों से 110 करोड़ रुपये का ऋण लेने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गारन्टी प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
|
|
|
बंगाणा के टिल्लू को मिलेगी सड़क सुविधा
कुटलैहड़ विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत डीहर के गांव टिल्लू को सड़क से जोड़ने के लिए ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर से पंचायत प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
|
|
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल ने लिए कोविड और खनन पर आज लिए ये बड़े फैसले
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में हिमाचल प्रदेश गौण खनिज (रियायत) और खनिज (अवैध खनन, उसके परिवहन एवं भण्डारण का निवारण) नियम, 2015 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई, ताकि सड़कों व सुरक्षा दिवारों के निर्माण, डंगों की सोलिंग इत्यादि में लघु खनिज पदार्थों का सर्वोत्कृष्ट उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
|
|
|
ग्रामीणों ने जानें कौशल विकास निगम कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा जिला हमीरपुर की काले अम्ब व स्वाहल पंचायत में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कौशल विकास निगम व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत करवाया।
|
कैसा हो हिमाचल का वार्षिक बजट ऐसे दें अपने सुझाव
राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए राज्य बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। बजट को और अधिक लोक केन्द्रित बनाने के उद्देश्य से इसमें समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता तथा विचारों का समावेश आवश्यक है। इसलिए सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं।
|
मतदान केंद्रों में वेब-कास्टिंग से की जाएगी मतदान प्रक्रिया की निगरानी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश सी.पालरासु ने बताया कि मंडी लोकसभा तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों को वेब-कास्टिंग के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। उप-निर्वाचन के लिए स्थापित कुल 2796 मतदान केंद्रों में से 1383 मतदान केंद्रों में वेब-कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
|
अनुराग ने कुटलैहड़ में किए 36 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने कुटलैहड़ प्रवास के दौरान 36 करोड़ रूपये से अधिक के उद्घाटन व शिलान्यास किए। अनुराग ठाकुर ने सबसे पहले अंदरौली में 7 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले ग्रामीण सेनेटरी मार्ट कम सीएससी कॉम्पलैक्स, एथनो बोटैनिकल पार्क तथा ग्रामीण ईको टूरिज्म परियोजना का शिलान्यास किया। यहां पर स्वच्छता गिफ्ट शॉप इत्यादि का निर्माण होगा। जिसका उद्देश्य अंदरौली में जल क्रीडाओं को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा करना है।
|
|
सिंगल विंडों में 947.47 करोड़ रुपये निवेश मंजूरी
हिमाचल न्यूज़ | मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 19वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार की आठ परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इन प्रस्तावों पर लगभग 947.47 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और लगभग 4442 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इससे यह प्रदर्शित होता है कि आर्थिकी मंदी के बावजूद राज्य निवेश को निरन्तर आकर्षित कर रहा है।
|
|
|