15 मई 2009 से पत्रकारिता के क्षितिज पर नई उम्मीदों के साथ हमारी दस्तक। मकसद समाचार पत्रों की भीड़ में शामिल होना नहीं बल्कि भीड़ का हिस्सा होने के बावजूद अलग पहचान बनाने की रही है। पहाड़ का चेहरा व सशक्त आवाज बनकर जनहित की पैरवी अब तक हर मंच तक करते रहेंगे और आगे भी करेंगे। आपका स्नेह व भरोसा, हमारी ताकत बनें, इसी दृढ़ विश्वास के साथ हर कदम बढ़ाया है। मंजिल का सफर लंबा है, राह आसान नहीं। भरोसा हिमाचल न्यूज के कलेवर व तेवर को बरकरार रख बुलंद आवाज बनने की है। नए युग के ट्रेंड से कदमताल की कोशिश का ही परिणाम है कि पत्र के टेबुलायड साइज के साथ हिमाचल न्यूज़ की बेबसाईट भी आपके हाथों में है। विकासात्मक पत्रकारिता विश्वस्नीयता की कसौटी पर खरा उतर कर अंक दर अंक निखार हमारी प्राथमिकता है, जो आपके विश्वास को मजबूत आधार देगा। समाचार जगत में अलग व बेहतर मुद्दों के साथ हिंदी व अंग्रेजी पत्रकारिता जगत में पहाड़ की मौजूदगी का अहसास, पहाड़ सी ऊंचाई व मैदान सा विस्तार हमारा लक्ष्य है। हिमाचल न्यूज का हर पड़ाव व हमारी कोशिश आपको समर्पित है। आपके सुझाव हमारे लिए अनमोल रहेंगे।