हिंदी ENGLISH Monday, June 05, 2023
Follow us on
किन्नौर
नौतोड़ मामलों का सर्वमान्य हल सुनिश्चित करेगी प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार किन्नौर जिले में नौतोड़ भूमि मामलों के सभी पहलुओं की जांच कर इसका सर्वमान्य समाधान निकालेगी। मुख्यमंत्री ने किन्नौर वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम ‘तोशिम-2023’ को संबोधित करते हुए कहा कि किन्नौर जिला अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए विश्वविख्यात है और वर्तमान राज्य सरकार जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, 2025 तक पूरा करें शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना का निर्माण

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश पॉवर कारपरेशन लिमिटेड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए 450 मैगावॉट क्षमता की शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना को जुलाई, 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए।

HIMACHAL NEWS : गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, एक घायल

किन्नौर जिला पूह में भगत नाले के पास एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में चालक बहादुर नेगी (44) गांव आकपा, जिला किन्नौर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसी गांव का अनूप नेगी (34) गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

‘का’ : एक ऐसा मतदान केंद्र जहां हुआ 112 प्रतिशत मतदान

हिमाचल विधानसभा चुनाव में एक ऐसा मतदान केंद्र भी रहा जहां 112 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब आप सोचते होंगे कि शत प्रतिशत से उपर यह कैसे सम्भव है। लेकिन, यह सच है किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के ‘का’ मतदान केंद्र में इस बार 112.5 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। जो शत-प्रतिशत मतदान से 12.5 प्रतिशत अधिक है।

हिमाचल न्यूज़ : रिकांगपिओ में मकान राख

किन्नौर जिला के रिकांगपिओ में आग लगने से आठ कमरों का एक मकान जलकर राख हो गया। घटना सोमवार की है। आचानक लगी आग से मकान सहित उसमें रखा सारा सामान भी पूरी तरह से अग्नि की भेंट चढ़ गया है। मकान नाथपा निवासी राम भगत का है। आग लगते ही घर के सभी लोग बाहर निकल गए जिससे कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।

सेब विकास कलस्टर के रूप में विकसित होगा किन्नौर, खर्च होंगे 50 करोड़

हिमाचल न्यूज़ | केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आर्थिक सहयोग से जिला किन्नौर को सेब विकास के लिए क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्य पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और एचपीएमसी को क्लस्टर विकास एंजेसी का कार्य सौंपा गया है।

निगुलसरी में फिर से गिरे पत्थर, दो घायल

हिमाचल न्यूज़ | निगुलसरी अभी भी खतरे की जद में है। आज एक बार फिर से यहां मंडी-रिकांगपिओ बस पर पत्थर गिरे। इस घटना से दो लोगों को घम्भीर चोटे आई है। दोनों घायलों को भावनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

किन्नौर जिला में 62.17 करोड़ की परियोजनाएं जनता को समर्पित

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किन्नौर जिला में 62.17 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।

प्रवासी मजदूरों का सहारा बना जिला प्रशासन किन्नौर

जिला प्रशासन किन्नौर कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में कफ्र्यू के दौरान मजदूरो विशेषकर प्रवासी मजदूरों को राहत प्रदान करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है। जरूरतमंद प्रवासी मजदूरो की पहचान कर उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान की जा रही है।

घाटी के युवाओं ने उठाया तीर्थन नदी की निर्मल जल धारा को स्वच्छ रखने का बीड़ा

वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरण प्रेमी दौलत भारती का कहना है कि तीर्थन नदी के जल को गंगाजल के समान पवित्र माना जाता है आज से कुछ वर्षों पहले घाटी के लोग तीर्थन नदी के जल को पीने के पानी के रूप में इस्तेमाल करते थे बजुर्गों का कहना है कि इस नदी के जल में कई औषधीय गुण मौजूद है।लेकिन इस नदी की निर्मल जलधारा का प्रदूषित होना बेहद चिंतनीय विषय है।

शौंग टोंग में बस पलटी, 25 से अधिक घायल

रिकांगपिओ (किन्नौर) : किन्नौर जिला के शौंग टोंग पुल के समीप अभी अभी बस पलटने की सूचना है। यह बस दिल्ली से रिकांगपिओ जा रही थी। बस में सवार रूनांग सापनी के बैंड पार्टी के सदस्य घायल हुए हैं ।

जंगी थोपान पोवारी परियोजना एसजेवीएन के हवाले

 हिमाचल प्रदेश सरकार ने किन्नौर जिले में स्थ‍ित 780 मेगावाट जंगी थोपान पोवारी जलविद्युत परियोजना एसजेवीएन को सौंपी है। हिमाचल प्रदेश सरकार के ऊर्जा निदेशालय द्वारा जारी आबंटन पत्र के अनुसार बिल्ट, ओन, ऑपरेट एवं ट्रांसफर (बूट) आधार पर यह परियोजना 70 वर्ष की अवधि‍ के लिए आबंटि‍त की गई है।

मुख्यमंत्री ने दिए जनजातीय क्षेत्र के लोगों को नौतोड़ की अवधि बढ़ाने के संकेत

राज्य सरकार जनजातीय लोगों को लाभान्वित करने के लिए इस वर्ष दिसम्बर में समाप्त हो रही नौतोड़ की अवधि को बढ़ाने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। मुख्यमत्री जय राम ठाकुर ने यह बात आज किन्नौर जिले के पूह में 5.73 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना की आधारशिला रखने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। यह योजना क्षेत्र की 230 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान करेगी।