बिना अध्यापकों के निर्वाचन कार्य का सफलतापूर्वक सम्पन्न होना असम्भव
उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने उपायुक्त कार्यालय में जिला कुल्लू के विभिन्न स्कूलों के 6 अध्यापकों को प्रशंस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जिन्होंने निर्वाचनों के दौरान मतदान अधिकारी तथा पीठासीन अधिकारी के रूप में अधिक से अधिक अपनी डयूटी का निर्वहन किया है।
|
आग से ढाई मंजिला मकान राख, 3 परिवार हुए बेघर
मणिकर्ण घाटी की भ्रेण पंचायत के देउघरा गांव में अचानक आग लगने से एक अढाई मंज़िला मकान जलकर राख राख हुआ। घटना मंगलवार देर शाम करीब आठ बजे बजे की है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
|
नगर निकायों में महिलाओं के लिए ड्रा से होंगे वार्ड आरक्षित
उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने जिला के नगर निकायों में महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण ड्राॅ आॅफ लाॅट्स के माध्यम से करने की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार नगर परिषद कुल्लू और मनाली तथा नगर पंचायत भुंतर व बंजार में महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण प्रबुद्ध नागरिकों तथा पहले से नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में आगामी 28 अगस्त को बाद दोपहर 2.30 बजे डीआरडीए के सभागार में ड्राॅ के माध्यम से किया जाएगा।
|
|
अब बिना पहचान पत्र के सब्जी मंडी में नही जा सकेंगे लोग
कुल्लू जिला की सभी बड़ी सब्जी मंडियों में बिना पहचान पत्र के अब किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा और न ही बिना थर्मल स्क्रीनिंग के दाखिल होने दिया जाएगा। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए एपीएमसी व पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है।
|
बीडीओ नग्गर के जाली फेस बुक एकाउंट पर मांगे जा रहे पैसे
खंड विकास अधिकारी नग्गर मुकेश का जाली फेस बुक एकाउंट बना कर जालसाज मदद के नाम पर पैसे मांग रहा है। बीडीओ मुकेश ने किसी साईवर अपराधी द्वारा उनका जाली फेस बुक एकाउंट बनाने और लोगों से पैसे मांगने का मामला पतलीकुहल थाने में दर्ज करवाया है।
|
परिवहन मंत्री रहते मनाली बस स्टैंड का जीर्णोधार नहीं कर पाए गोविंद ठाकुर
नगर परिषद मनाली की पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद शवनम तनवर ने कहा कि परिवहन मंत्री बनने के बाद मनाली को भव्य बस स्टैंड मिलने की उमीद जगी थी जो अभी तक पूरी नही हो पाई है। उन्होंने कहा कि सालों से चली आ रही बस स्टेंड की समस्या को मंत्री पूरा नही कर पाए है जिससे मनाली के लोगों में मायूसी का माहौल है। मनाली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि प्रस्तावित नए बस स्टैंड का निर्माण जल्द किया जाए।
|
|
|
|
गोविंद सिंह ठाकुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज
प्रदेश सरकार में शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है। गत वर्ष खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री रहते हुए उन्होंने मनाली से 18 मील तक राफ्टिंग एवं कायाकिंग अभियान में हिस्सा लिया था। इसके चलते उनका नाम प्रदेश के पहले खेल मंत्री के तौर पर इस तरह के साहसिक खेल में भाग लेने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।
|
|
|
|
मंथन : मानसून की बीमारियों से ऐसे निपटेगा कुल्लू
मानसून के दौरान डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाईफस व कालाजार सहित अन्य जल जनित बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। इन बीमारियों की रोकथाम पर आवश्यक मंथन के उद्देश्य से शनिवार को उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा की अध्यक्षता में जिला टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
|
|