मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने विश्वजीत को दिखाई स्वावलम्बन की राह
रकार जहां विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लिए रोजगार सृजन एवं कल्याणकारी कार्यक्रम चला रहे हैं वही युवाओं के लिए स्वरोजगार तथा कौशल विकास के कई कार्यक्रम विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाए जा रहे हैं वहीं सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कई ऋण तथा अनुदान की कार्यक्रम भी चल रहे हैं।
|
|
|
|
|
शिक्षकों की कमी को लेकर क्रमिक अनशन में बैठे अभिभावकों ने दी चक्का जाम की धमकी
आनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लढागी में शिक्षकों की कमी को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों व एसएमसी के पदाधिकारियों का क्रमिक अनशन छठे दिन भी जारी। सोमवार को धरने में ग्राम सुधार मंच के अध्यक्ष पदम प्रभाकर व एसएमसी प्रधान देश राज के साथ निशा शर्मा, मीना देवी, आशा देवी, दिव्य देवी, टीकमा देवी, अनीशा, महेश्वर सिंह, लता देवी, वुधा देवी तथा लीला देवी सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।
|
प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों से कहा: निर्धारित समय में पूरा करें विकास कार्य
सांसद प्रतिभा सिंह ने कुल्लू के अधिकारियों से विकास के लक्ष्यों को समयावधि के भीतर पूरा करने निर्देश दिये। उन्होंने केन्द्र सरकार प्रयोजीत योजनाओं की समीक्षा करते कहा कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों द्वारा उठाए गये मामलों को गम्भीरता से तथा इनका शीघ्र निपटान सुनिश्चित बनाये ताकि पात्र लाभार्थी व आम जनता इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
|
|
भांग की खेती को कानूनी दायरे में लाने के लिए रायशुमारी शुरू
सरकार ने भांग की खेती को कानूनी दायरे में लाने के लिए सभी की राय लेने की आवश्कता समझी है ताकि जनसमुदायों के विचारों को भी निति निर्माण में शामिल किया जा सके। यह बात आज भांग की खेती को कानूनी दायरे में लाने संबंधी एक जनसुनवाई के दौरान राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही।
|
पालमपुर, चायल व सिद्धपुर में टिशू कल्चर से तैयार होंगे सेब के पौधे
राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी आज दो दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे। किसानों और बागवानों से बातचीत में जगत सिंह नेगी ने कहा कि पालमपुर, चायल व सिद्धपुर में टिशू कल्चर से सेब के पौधे तैयार किए जाएंगे ताकि जल्द से जल्द बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले पौधे दिए जा सके।
|
|
|
|
|
बिन गुरु कैसे जलेगी शिक्षा की लौ
आनी की राजकीय जमा दो विद्यालय लढागी में प्रवक्ताओं के कई पद खाली होने से यहां अध्ययनरत छात्रों की पढाई बाधित हो रही है। सरकार व विभाग द्वारा इस बारे में कोई प्रभावी कदम न उठाए जाने से अभिभावकों में बेहद रोष है। अध्यापकों की मांग को लेकर एसएमसी ने सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
|
|