|
|
|
|
Agriculture News : माईट के हमले से ऐसे बचाएं अपने पौधे
डॉ वाई.एस.परमार औद्यानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौणी के क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र मशोबरा की ओर से लाहुल-स्पीति के उदयपुर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा कृषि फसलों की माईट पर ऑल इंडिया नेटवर्क परियोजना के अन्तर्गत प्रायोजित जनजातीय उपयोजना के अन्तर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उदयपुर पंचायत के करीब 60 किसानों ने भाग लिया।
|
HIMACHAL NEWS : गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत
लाहौल-स्पीति जिला के मेह नाले में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतक की पहचान थिनले (48) पुत्र छोटू राम और नवांग टशी (38) पुत्र तोबदन के रूप में हुई है। दोनों लाहुल के खंगसर के रहने वाले हैं। घटना मंगलवार देर रात की है।
|
विश्व आइस स्केटिंग दिवस पर सिस्सू में आयोजित होंगे ये खेल
जिला लाहौल स्पीति में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शीतकालीन पर्यटन व पर्यावरण संरक्षण को बल प्रदान करने के लिए नई पहल की गई है। उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने कोकसर में चंद्रभागा नदी के तट पर चार दिवसीय कयाकिंग अभियान का विधिवत रूप से पूजा अर्चना के उपरांत शुभारंभ किया।
|
Himachal News : पर्यटकों को दारचा से आगे न जाने की हिदायत, जानिए बजह
लाहौल स्पिति जिला के उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि बर्फवारी और खराव मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन लाहौल स्पिति द्वारा 7 नवम्बर से राष्ट्रीय उच्च मार्ग मनाली- लेह को दारचा से आगे आधिकारिक तौर पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिये बन्द करने के आदेश जारी कर दिये गए थे।
|
|
|
जनजातीय क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है अपोलो टेलीमेडीसन सैंटर
हिमाचल न्यूज़ । बर्फबारी से छह महीने तक ढके रहने वाले जनजातीय क्षेत्र स्पिति के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में हिमाचल सरकार और अपोलो के सहयोग से चल रहे टेलीमेडीसन सैंटर काफी मददगार साबित हो रहा है। अभी हॉल ही में काजा में गर्भवती महिला के प्रसव करवाने में सैंटर ने काफी अहम भूमिका निभाई।
|
|
|
डॉ मारकंडा ने लिया रोहतांग टनल जायजा
जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ मारकंडा ने लाहौल के छः दिवसीय दौरे के दौरान गुफ़ा होटल, कोकसर, शुलिंग एवं केलांग का दौरा किया तथा जनसमस्याओं का निपटारा किया। उन्होंने रोहतांग टनल उदघाटन की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए सिस्सू हेलिपैड का भी निरीक्षण किया।
|
|
|