हिंदी ENGLISH Wednesday, September 27, 2023
Follow us on
लाहुल-स्पीति
विधायक रवि ठाकुर ने किया वन विभाग के गैंग हट और चौकीदार आवासीय भवन सिस्सू व जिस्पा का लोकार्पण

जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए वन विभाग द्वारा इको टूरिज्म सोसायटियों के माध्यम से पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी हुई विभिन्न गतिविधियों को बल देने के मकसद से कवायद तेज कर दी गई है।

प्रतिभा सिंह ने लाहुल के विकास कार्यों के लिए दिए 22.50 लाख

लाहुल स्पीति विधानसभा क्षेत्र के 24 मई के दौरे के दौरान सांसद प्रतिभा सिंह ने लाहुल के लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत अपनी घोषणाओ को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं के तहत विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से 22.50 लाख की धनराशि जारी की है।

मयाढ़ घाटी में होगा दो नेचर पार्क का निर्माण, पर्यटन कारोबार को मिलेगी रफ्तार

जिला लाहुल स्पीति के गांव गांव में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उनका मौके पर समाधान कर रहे विधायक रवि ठाकुर ने मंगलवार को मयाढ़ घाटी का एक बार फिर दौरा किया है। 

काजा में छात्रों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा में विश्व पर्यावरण दिवस सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने बतौर मुख्यातिथि और एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने बतौर विशिष्ट अथिति के शिरकत की। स्कूल की प्रधानाचार्य दिकित ने पर्यावरण दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

विश्व साइकिल दिवस: केलांग में रवि ठाकुर ने किया साइकिल दल को किया रवाना

जिला लाहौल स्पीति में भी विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। लाहौल साइकिल एसोसिएशन द्वारा केलांग बस अड्डे से विश्व साइकिल दिवस पर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन तथा स्वास्थ्य जागरुकता को लेकर साइकिल रैली का आयोजन किया। विधायक रवि ठाकुर ने साइकिल दल को हरी झंडी दिखाकर केलांग बस अड्डे से 15 किलोमीटर स्टिंगरी हेलीपैड की ओर रवाना किया।

विधायक रवि ठाकुर ने केलांग से मनाली के लिए इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने केलांग से मनाली के लिए इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि जल्द ही मनाली से बारालाचा के लिए भी इलेक्ट्रिक बस की सुविधा भी लोगों व पर्यटकों की सुविधा के लिए आरंभ की जाएगी।

जनजातीय जिला के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव

शीत मरूस्थल के नाम से विख्यात हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल स्पीति मनभावन दृष्यों नदियों, झीलों और बौद्ध संस्कृति का अनूठा समागम है। जिले में धार्मिक और इको पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार ने क्षेत्र की पर्यटन क्षमताओं के दृष्टिगत इस क्षेत्र में पर्यटन के नए आयाम स्थापित करने की परिकल्पना की है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को 500 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा है।

लाहौल स्पीति के शिक्षण संस्थानों को बनाया जाएगा तंबाकू मुक्त

डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में स्थापित सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रोल (कैच) की टीम द्वारा लाहौल में समस्त शिक्षण संस्थानो को तंबाकू मुक्त बनाने हेतु खंड स्तरीय बैठक का आयोजन केलांग में किया गया।

प्रतिभा सिंह ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने का किया आह्वान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने का आह्वान करते हुए अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कसने को कहा है। उन्होंने कहा है कि संगठन की मजबूती से ही कांग्रेस ने पहले चार उप चुनाव जीते।

अगले सप्ताह से छोटे वाहनों के लिए खोला जायेगा बारालाचा दर्रा

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग मुख्यालय से गुजरने वाले सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण  485 किलोमीटर लम्बे मनाली-लेह राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बहाली के कार्य का उपायुक्त राहुल कुमार की अगुवाई में जिला प्रशासन,  सीमा सड़क सगठन, पुलिस की सयुंक्त टीम ने बारालाचा 4850 मीटर ऊँचे दर्रा का जायजा लिया। संयुक्त टीम ने जिला की अंतिम सीमा सरचू तक दौरा किया।

विश्व प्रसिद्ध त्रिलोकनाथ मंदिर में बुद्ध जयंती के अवसर पर किया गया भव्य आयोजन

हिंदू और बौद्ध समुदाय के लोगों की आस्था का केंद्र विश्व प्रसिद्ध त्रिलोक नाथ मंदिर में महात्मा बुध की जयंती के अवसर पर लाहौल बोधि सभा और यह यंग ड्रोकपॉ एसोसिएशन के सौजन्य से प्रथम बार बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर विशेष पूजा अर्चना और शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं व लामाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

स्पीति घाटी में पानी और बिजली की दिक्कतों से छुटकारा पाने के उपाय खोजेगा हिमाचल सरकार के इन अफसरों का दल

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार आला अधिकारियों का दल दो दिवसीय दौरे के दौरान स्पीति पहुंचा है। आला अधिकारियों में प्रधान सलाहकार मुख्यमंत्री एवम चेयरमैन हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड राम सुहाग और निदेशक ऊर्जा एवम् प्रबंधक निदेशक हरिकेश मीणा शामिल रहें।

15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) दुनिया की सबसे ऊंची और लंबी टनल का निर्माण करने जा रहा है। यह टनल कई मायनों में अहम है। यह टनल सीमा तक रसद पहुंचाने का तीसरा और सबसे सुरक्षित विकल्प  होगी। 

शिंकुला दर्रा हल्के वाहनों के लिए खुला

जिला लाहौल स्पीति में सामरिक महत्त्व का शिंकुला दर्रा मार्ग सीमा सड़क संगठन के योजक परियोजना ने आज हल्के वाहनों के लिए खोल दिया है। जनवरी माह में भारी हिमपात होने के कारण यह मार्ग बंद हो गया था।

अपने क्षेत्र के अधिकारियों की ट्रांसफर से नाखुश रवि ठाकुर ने सरकार के खिलाफ प्रदेशाध्यक्ष को लिखा पत्र

हिमाचल प्रदेश सरकार में विरोध के सुर उठने लगे हैं। लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह को पत्र लिखकर अपने चुनाव क्षेत्र के अधिकारियों का उन्हें बिना विश्वास में लिए तबादला करने का मसला उठाया है।

1234