जानिए कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला मंडी में कैसी है तैयारियां
मंडी जिला में कोरोना वैक्सीन पहुंचने के साथ ही कोरोना बचाव को लेकर टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु तैयारियां परखने के लिए जिला में 11 जनवरी को 111 जगहों पर ‘ड्राई रन’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 111 स्वास्थ्य संस्थानों को चिन्हित किया गया है।
|
सर्पदंश में झाड़-फूंक में समय न गवाएं, तुरंत लें डॉक्टरी मदद
सांप के काटने पर झाड़-फूंक में समय गंवाना पीड़ित की मौत का कारण बन सकता है। जानकारों के मुताबिक दुनिया भर में सर्पदंश से होने वाली मौतों के ज्यादातर मामलों में लोग सांप के जहर से नहीं बल्कि डर और अंधविश्वास के कारण मरते हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि सर्पदंश के मामलों में नीम-हकीमों के झांसे में पड़ कर कीमती वक्त बर्बाद किए बिना जितना जल्दी हो सके डॉक्टरी मदद लें।
|
वनों का संरक्षण व संवर्धन प्रदेश सरकार की विशेष प्राथमिकता
भारत सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का क्षेत्रीय कार्यालय एक अक्तूबर से कार्य करना आरम्भ कर देगा। इस कार्यलय के आरम्भ होने से एफआरए और एफसीए से सम्बन्धित वन स्वीकृति के मामले अब शिमला में ही निपटाएं जाएंगे जिससे विकास कार्यों में तीव्रता आएगी।
|
‘चिकित्सा सिर्फ पेशा ही नहीं...एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है...कोरोना में यह बात मन में और गहरे पैठ गई’
‘चिकित्सा सिर्फ पेशा ही नहीं...एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है, कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए यह बात और गहराई से मन में पैठ गई है।’ यह कहते हुए समर्पित कोविड केयर केंद्र ढांगसीधार में नोडल ऑफिसर के तौर पर तैनात आयुर्वेद विभाग मंडी के डॉ. सचिन के चेहरे पर तैरते डॉक्टरी पेशे की महानता के भाव देखते ही बन रहे थे। लेकिन यह अकेले उनके भाव नहीं थे, बल्कि इनमें अलग अलग कोविड केयर केंद्रों में काम कर रहे आयुर्वेद विभाग के उनके सभी साथियों की भावनाएं भी समाहित थीं।
|
|
|
सराज विधान सभा क्षेत्र मे बनेगी 17 नई पंचायतें
पंचायती राज विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरे करते हुए सराज विधानसभा क्षेत्र में 17 नई पंचायतों के गठन का रास्ता साफ हो गया है। उपायुक्त मंडी के माध्यम से विभिन्न पंचायतों से प्राप्त प्रस्तावों की छंटनी करने बाद सराज हलके की 16 पंचायतों का पुनर्गठन कर 17 नई पंचायतों के गठन के प्रस्तावों को निर्धारित मानकों पर खरा पाया है। जबकि बालीचौकी ब्लॉक की खोलानाल पंचायत से खाहरी और गोहर ब्लॉक की बाड़ा पंचायत से अनाह को नई पंचायत बनाने के प्रस्ताव तय को पूरा नहीं करते है इसलिए यह नई पंचायतें फिलहाल नहीं बनेंगी।
|
|
Agriculture News : इस परियोजना से मजबूत होगी किसानों की आर्थिकी
जलशक्ति, बागवानी, राजस्व और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार की महत्वाकांक्षी एचपी शिवा परियोजना से प्रदेश के किसानों की आर्थिकी को बड़ा बल मिलेगा। एशियन विकास बैंक की मदद से लागू की जा रही इस परियोजना में प्रथम चरण में 1688 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं।
|
|
कोविड केयर केंद्रों में बांटे लड्डू
मंडी जिला में समर्पित कोविड केयर केंद्रों में उपचाराधीन मरीजों और वहां उनकी देखभाल में जुटे डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ व अन्य सहायकों को स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शरीक करने के मकसद से जिला प्रशासन ने एक अनुकरणीय पहल की। जिलाभर में संबंधित उपमंडलाधिकारियों ने कोविड केयर केंद्रों में जाकर मरीजों और मेडिकल स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और लड्डू बांटे।
|
मंडी में स्थापित की जाएगी एनसीसी अकादमी
केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए दो और एनसीसी बटालियन को मंजूरी देने के अलावा तीन कंपनियों को बटालियन में बदलने की अपनी मंजूरी दे दी है। इससे राज्य के लगभग 4500 छात्र लाभान्वित होंगे।
|
हिमाचल में कोरोना से 18वीं मौत, चच्योट के संक्रमित ने तोड़ा दम
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 18वीं मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती मंडी जिला के चच्योट के 68 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। मरने के बाद उक्त बुजुर्ग का कोविड-19 की जांच को सैंपल लिया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। मंडी जिला में कोरोना संक्रमण से यह छठी मौत है।
|
|
हिमाचल में कोरोना से 14वीं मौत, मंडी के बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 14वीं मौत हो गई है। मंडी के 70 वर्षीय बुजुर्ग ने नेरचौक अस्पताल में दम तोड़ दिया। बुजुर्ग की मौत के बाद आई रिपोर्ट में पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ है। इसके बाद मंडी अस्पताल के मेडिकल वार्ड को सील कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. देवेंद्र में कोरोना से मौत होने की पुष्टि की है।
|
|