हिंदी ENGLISH Wednesday, September 27, 2023
Follow us on
ऊना
मेहंदी का रंग उतरने से पहले उठी नवविवाहिता की अर्थी, सर्पदंश से दर्दनाक मौत, एक माह पहले हुई थी शादी

ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा के तहत मुच्छाली गांव में मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही 22 वर्षीय नवविवाहिता की सर्पदंश से दर्दनाक मौत हुई है। नवविवाहिता की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

ब्लॉक टास्क फोर्स में बनी रणनीति, नशे से ऐसे बचाएंगे युवाओं

नशा मुक्त अभियान की मुहिम बंगाणा ब्लॉक के जन-जन में पहुंचाई जाएगी। एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार  की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक टास्क फोर्स मीटिंग में अभियान को जमीनी स्तर तक पहुँचने के लिए रणनीति बनाई गई।

डीसी का आदेश: अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए व्यापक प्रचार करें

प्रधानमंत्री 15-सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी उपायुक्त महेन्द्र पाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ कार्यान्वित की जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि इन वर्गों के अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

अनुराग ठाकुर ने ऊना में गिनाए विकास कार्य

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ऊना ज़िले की पार्टी कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक में पदाधिकारियों को सम्बोधित हुए कहा कि  मोदी सरकार के 9 वर्ष आने वाले 30 मई को पूरे होने वाले हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जनसंपर्क के द्वारा जन समर्थन जुटा रही है।

विवेक जोशी प्राकृतिक विधि से तैयार कर रहे विंटरडॉन व कामारौसा किस्म की स्ट्रॉबेरी

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ लेकर बेराजगार युवा आत्मनिर्भर होकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकते हैं।

बसाल में आगजनी घटना के तथ्यों की जांच करने के लिए एसडीएम ऊना जांच अधिकारी नियुक्त

उना जिला के अप्पर बसाल में प्रवासी लोगों की झुग्गीयों में आग की दुर्घटना में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी राघव शर्मा ने आगजनी घटना के तथ्यों की जांच करने के लिए एसडीएम ऊना को जांच अधिकारी नियुक्ति किया गया है जो सात दिनों के भीतर पूर्ण तथ्यों सहित आगजनी घटना की रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

चिंतपूर्णी में ट्रैफिक प्लान के लिए बनाया नया प्रारूप

माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाज़ाही को सुगम बनाने के उद्देश्य से मंदिर न्यास चिंतपूर्णी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने ट्रैफिक प्लान के लिए प्रारूप अधिसूचित किया है।

चिंतपूर्णी में अवैध रास्तों के जरिए श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

मंदिर माता श्री चिंतपूर्णी में अवैध रास्तों के जरिए श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि गेट नम्बर 1 व 2 में दर्शनों के लिए लाईन में लगे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इस संबंध में चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के अध्यक्ष व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आदेश जारी किए हैं।

ऊना: उद्योग में गैस रिसाव, स्कूल के 10 बच्चे बेहोश, मचा हड़कंप

ऊना जिले की सीमा से सटे नया नंगल में एक उद्योग में गैस का रिसाव हो गया। उद्योग के साथ लगते निजी स्कूल के 10 बच्चों के गैस की चपेट में आने की सूचना है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से भी रू-ब-रू हुए डीसी

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने हरोली उपमंडल के तहत घालूवाल, भदसाली तथा ईसपुर में खोले गए गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया तथा वहां पर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से भी रू-ब-रू हुए। उन्होंने शिक्षा विभाग तथा शिक्षा सुधार समिति के द्वारा इन केंद्रों में उपलब्ध करवाई गए सभी आवश्यक प्रबंधों की सराहना की।

ऊना में मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने हेतू खंड स्तर पर 60 कृषि सखियों को किया प्रशिक्षित

मोटे अनाज वाली फसलों जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कंगनी, चीना, कोदो, कुटकी और कुट्टू को मिलेट क्रॉप कहा जाता है। मिलेट्स को सुपर फूड कहा जाता है, क्योंकि इनमें पोषक तत्व अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में होते हैं। भारतीय मिलेट्स अनुसंधान संस्थान के अनुसार, रागी यानी फिंगर मिलेट में कैल्शियम की मात्रा अच्छी होती है। प्रति 100 ग्राम फिंगर मिलेट में 364 मिलिग्राम तक कैल्शियम होता है। रागी में आयरन की मात्रा भी गेहूं और चावल से ज्यादा होती है।

विद्यार्थियों के नए-नए आईडिया को हल करने में मददगार साबित होगी इन्नोवेटिव लैब

वर्तमान में सार्थक शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को प्रतिदिन के पाठयक्रम में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को शामिल करना आवश्यक है ताकि विद्यार्थी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से किसी भी समस्या को समझने और उन पर विचार कर निर्णय लेने में सक्षम बन सके।

हिमाचल के किसान आसानी से कर सकेंगे ड्रेगन फ्रूट की खेती, 4 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा लोन

हिमाचल के निचले इलाकों के प्रगतिशील बागवान किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती को अपना रहें हैं। ड्रैगन फ्रूट एक इग्जॉटिक फल है जिसके बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं। प्रदेश के जिला ऊना का मौसम ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए अनुकूल है। इसे बेसहारा और जंगली जानवर नहीं खाते हैं और पानी की जरूरत कम होती है।

प्रयोजन व पालक देखभाल योजना के तहत 192 बच्चों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

जिला ऊना में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 192 बच्चों को प्रयोजन व पालक देखभाल योजना के तहत वित्तीय लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना में प्रत्येक बच्चे को सरकार की ओर से 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक 4500 रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह जानकारी जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी।

रमन कुमार ने पेश की अनूठी मिसाल : दिव्यांग होने बावजूद खेतीबाड़ी से सालाना कमा रहे हैं 4 लाख, चार लोगों को रोजगार भी दिया

ना जिला के भदसाली गाँव के रमन कुमार दिव्यांग होने के बावजूद प्रतिगतिशील किसान बनकर मिसाल पेश की है। रमन कुमार ने दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और खेतीबाड़ी को अपनाया।

12345678910...