ऊना : जिला में इन क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट जोन
ऊना जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी।
|
एक दिन में 500 श्रद्धालु ही कर पाएंगे मां चिंतपूर्णी के दर्शन
कोरोना वैश्विक महामारी के बीच 10 सितंबर से मां चिंतपूर्णी मंदिर को खोलने की तैयारी के बीच जिला प्रशासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। मंदिर खुलने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए श्रद्धालुओं से लेकर दुकानदारों तक के लिए एसओपी जारी किए गए हैं।
|
|
|
जिला ऊना के 6 शहरी निकायों में आरक्षण रोस्टर तय
जिला ऊना के छह शहरी निकायों में आरक्षण रोस्टर तय हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ऊना नगर परिषद में कुल 11 वार्ड हैं, जिनमें से वार्ड नंबर 11 इस बार अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि 5 अन्य वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों का फैसला ड्रॉ के माध्यम से निकाला जाएगा।
|
पीजीआई सेटेलाइट केंद्र के भवन का निर्माण कार्य होगा जल्द आरंभः डीसी
जिला ऊना में 400 करोड़ रुपए के निवेश से प्रस्तावित कूड़ा संयंत्र को स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन ऊना उचित कदम उठाएगा। यह बात उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज कंपनी के प्रतिनिधि, ऊना नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ डीआरडीए हॉल में आयोजित एक बैठक में कही।
|
कुटलैहड़ के कोठियां में चाय-कॉफी का उत्पादन कर मालामाल होंगे किसान
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कोठियां में चाय व कॉफी की पैदावार के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वह आर्थिक रूप से संपन्न हो सकें। इसके लिए ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कृषि विभाग तथा टी-बोर्ड के अधिकारियों को बाकायदा योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
|
|
|
किसान उत्पादक संगठन बनाएगा कृषि को बिचैलिया मुक्त
किसानों की आय बढ़ाने में अब किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत देश भर में 10,000 नए किसान उत्पादक संगठनों के गठन का फ़ैसला किया है। इनका मक़सद न सिर्फ़ किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है, बल्कि उन्हें उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने हेतु कृषि को बिचैलियों से मुक्त करना भी है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 4,496 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है।
|
|
|
अगले डेढ़ वर्ष में प्रदेश की सभी सड़कें बेसहारा पशु मुक्त होंगी : वीरेंद्र कंवर
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के थाना खास में कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में 7 गौ अभ्यारण्य स्थापित कर रही है, जहां पर बेसहारा गौवंश को सहारा प्रदान किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने अगले डेढ़ वर्ष में राज्य की सड़कों को बेसहारा पशु मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। साथ ही गौशाला संचालकों को सहायता राशि के रूप में 500 प्रति माह प्रति गाय देने की योजना भी शुरू की है।
|
|
सत्र 2020-21 के लिए आइटीआई में प्रवेश का शेड्यूल जारी, इस दिन तक लें दाखिला
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी व निजी आईटीआई सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि पहले राउंड में प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 से 26 अगस्त 2020 तक किया जा सकता है।
|
|