|
हिमाचल की चित्रकला एवं मूर्तिकला को सहेजता एक कलाकार विजयराज
हिमाचल के दिल में बसे बिलासपुर शहर ने एक ऐसे चित्रकार को जन्म दिया है जो न केवल मूर्तिकला में अपनी पहचान देश-विदेश स्तर तक बना चुका है बल्कि रंगमचं और अन्य विविध गतिविधियों में भी बिलासपुर के नाम को अतंरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है। विजयराज की तूलिका में जितना दम है उतना ही विभिन्न प्रकार की कलाओं में भी इन्हें महारत हासिल है।
|
|
|
|
|
बिलासपुर मे कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली का शुभारंभ
जिला बिलासपुर में आज हिमाचल हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायधीश तरलोक सिंह चौहान के उपस्थिति में जिला मुख्यालय बिलासपुर में कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम) का शुभारंभ किया और इसके अंतर्गत न्यायिक परिसर में कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।
|
अनुराग ठाकुर का वादा: 2 सालों के भीतर बिलासपुर में पहुंचेगी ट्रेन
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आगामी 2 सालों में बिलासपुर में ट्रेन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। घुमारवीं के की ग्राम पंचायत बरोटा में में एक एनजीओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन निर्माण के प्रथम चरण में केंद्र सरकार द्वारा 1500 करोड रुपए जबकि इस वर्ष द्वितीय चरण में 1000 करोड रुपए स्वीकृत किए गए है।
|
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों रुपए नुक्सान
बिलासपुर जिला के घुमारवीं के गांव औहर प्लेह में एक रिहायशी मकान में आग लग गई है। आगजनी की इस घटना में तीन लाख रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है। घटना में किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है। घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे घटी।
|
डॉ. नित्तम चंदेल अमरीका में पढ़ेंगे शोधपत्र
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में लोक प्रशासन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त डॉ. नित्तम चंदेल को अमेरिका के शिकागो शहर में विश्व प्रसिद्ध अमेरिकन संस्था मिडवेस्ट पोलिटिकल साइंस एसोसिएशन के 13 से 16 अप्रैल तक चलने वाले 80वें वार्षिक अधिवेशन में आमंत्रित किया है।
|
|
HIMACHAL NEWS: एचआरटीसी की बस में पकड़ी चरस, एक गिरफ्तार
जिला बिलासपुर पुलिस विभाग की स्पेशल इन्वेटिगेशन यूनिट (एसआईयू) टीम ने स्वारघाट में एक नशा तस्कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बस में सवार सरफराज अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी अलीमुददीन स्ट्रीट कोलकता पश्चिम बंगाल से 916 ग्राम चरस बरामद हुई है।
|
|
हिमाचल ने याद किए चाँद कुल्लवी लाल चंद प्रार्थी
लाल चंद प्रार्थी के जीवन के सम्बन्ध में आने वाली पीढियां भी जानकारी रखें इसके लिए लाल चंद प्रार्थी ‘‘चाँद कुल्लवी’’ की जयंती के कार्यक्रम विद्यालयी स्तर पर भी आयोजित किए जायेंगे ये विचार डॉ. पंकज ललित निदेशक, भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश ने लाल चंद ‘‘चाँद कुल्लवी’’ की जयंती के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रथम सत्र के उद्घाटन सत्र के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा की हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के कार्यों में गति लाने के हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे।
|
HIMACHAL NEWS: चिट्टे समेत तीन युवक गिरफ्तार
बिलासपुर के बरमाणा में पंजगाई में पुलिस ने चिट्टे समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सनी कुमार पुत्र सुरेश कुमार और जतिन शर्मा पुत्र प्रवीण शर्मा गांव पंजगाई के तौर पर हुई है जबकि तीसरे आरोपी की पहचान इशांत शर्मा पुत्र राजकुमार गांव बरमाणा के तौर पर हुई है।
|
|