हिमाचल में कोरोना से दो की मौत
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो की मौत हो गई है। मौत के दोनों मामले चंबा जिले से हैं। इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत का कुल आंकड़ा 24 पहुंच गया है।
|
|
|
|
|
|
|
भारी बर्फबारी से पांगी में हाई अलर्ट : मौसम देख करें निकलें घर से बाहर
पांगी में पिछले तीन दिन से ठण्ड का प्रकोप से लोगो को घरों के अंदर रहने को मजबूर होना पड़ा है। पांगी मुख्यालय किलाड़ में करीब 70 सेंटीमीटर तक हिमपात हो गया है पांगी के ऊपरी इलाको हुड्डान, चस्क प्रेगां, सुराल, सुण, मूर्छ ,थांदला कुलाल,कुमार परमार , तथा पांगी की पांच भटोरियो सुराल,चस्क,परमार, हिल्लुतावान्न, हुड्डान में 120 सेंटीमीटर तक बर्फ पड़ने का समाचार है। पांगी में दूसरी बार इतना हिमपात हुआ है समस्त पांगी में तापमान 0 से 20 डिग्री तक नीचे चला गया है जिसके कारण पानी ज़माने से लोगो को पानी की दिकते भी आ रही हैं। हिमाचल पथ परिवाहन की सेवाएं भी ठप हो गई है। मौसम को देखते हुए पांगी प्रशासन ने लोगो से आग्रह किया कि मौसम को देखते ही घरो से बाहर निकलें ।
|
चंबा के होली में फंसे तीन युवक सुरक्षित
प्रदेश सरकार ने पर्यटकों तथा स्थानीय नागरिकों को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की एडवाईजरी जारी की है। मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने अप्रत्याशित बर्फबारी के मद्देनजर लोगों से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने का आग्रह किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मनीषा नंदा ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण चंबा जिले के होली क्षेत्र फंसे तीन युवकों को बचा लिया गया है। मनीषा नंदा ने बताया कि सोमवार को फंसे युवकों को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया। सभी तीन युवक सुरक्षित हैं तथा इन्हें ऐहतीयाती जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
|
|
यहां दूल्हे के सिर नहीं सजता सेहरा
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है... यह आवाज मंगली पंचायत में दूर-दूर तक सुनाई नहीं देती है। यहां शादियां बिना सेहरे के होती है। दरअसल मंगली के मजोर गांव में नाग देवता के डर से लोग शादी सेहरा बांधकर नहीं करते है।
|