हिंदी ENGLISH Saturday, December 02, 2023
Follow us on
चंबा
Himachal News: गहरी खाई में गिरी एंबुलेंस, फार्मासिस्ट की मौत, चालक घायल

जिला चंबा में एक 108 एंबुलेंस के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से एक फार्मासिस्ट की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा चंबा-तीसा मार्ग पर ईंड नाला के पास पेश आया है।

पांगी दौरे में मरीजों का चेकअप भी कर रहे हैं विधायक डॉ. जनक राज

डॉक्टर की नौकरी छोड़ राजनीति में आए भरमौर पांगी के विधायक व परियोजना सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष डॉ. जनक राज आए दिन अपने राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान लोगों का चेकअप करते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रशासनिक बैठक में विधायक जनक राज की नसीहत, मेरे पास पहुंची शिकायत तो खैर नहीं

भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जनक राज ने पांगी दौरे के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही करता है और उस अधिकारी की शिकायत विधायक तक पहुंच रही है तो उस अधिकारी के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।

HIMACHAL NEWS: 23 वर्षीय विवाहिता ने मौत को ऐसे लगाया गले, मां-बाप ने लगाए ससुराल वालों पर ये आरोप

 जिला चंबा के तारागढ़ में एक महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक महिला सोनी (उम्र 23 वर्ष) तारागढ़ तहसील चुवाड़ी जिला की निवासी है। सोनी का पति केवल कुमार बद्दी जिला सोलन में काम करता है। दोनों की शादी करीब चार साल पहले हुई थी। मायके वाले ससुरालियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

HIMACHAL NEWS: हैरोइन के साथ हरियाणा के दो युवक गिरफ्तार

एंटी नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने चम्बा-पठानकोट एनएच-154ए पर बनीखेत बैरियर के पास हरियाणा के दो युवकों को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शैंकी कुमार पुत्र बालकृष्ण व अनुराग कुमार पुत्र हंसराज निवासी सलौनी डाकघर व तहसील बापोली जिला पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है।

HIMACHAL NEWS: सैल्फी लेते हुए विदेशी पर्यटक ऐसे आया मौत की चपेट में

जिला चंबा के बनीखेत के बैकुंठनगर में छत पर सैल्फी लेते हुए एक विदेशी पर्यटक बिजली की तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान ब्रॉऊन इवान डैनिस (उम्र 71 वर्ष) निवासी नारविच इंगलैड के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

HIMACHAL NEWS: दरवाजे का परदा गले में फंसने से ऐसे हुई 11 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

चंबा की चुराह तहसील के लेहडुई गांव में खेलते-खेलते अचानक दरवाजे का परदा गले में फंसने से 11 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

HIMACHAL NEWS: शादी समारोह से घर लौटे व्यक्ति की ऐसे हुई दर्दनाक मौत

चंबा जिला के राजनगर में शादी समारोह से लौटकर घर पहुंचे एक व्यक्ति की लेंटर से गिरकर मौत हो गई है। मृतक संदीप कुमार (34) पुत्र भगत राम निवासी राजनगर का निवासी है।

HIMACHAL NEWS: ससुराल जा रहे व्यक्ति को रास्ते में ऐसे मिली दर्दनाक मौत

चंबा जिला में जसौरगढ़ के समीप ससुराल को जा रहे एक व्यक्ति की ढांक में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक किशन (62) पुत्र धर्मा, गांव कुड्डी डाकघर लेसुंई का निवासी है।

बंटी-बबली के अंदाज़ में दिल्ली के शातिर ने अपनी मंगेतर के साथ मिलकर हिमाचल के एक शख्स से ऐसे ठगे साढ़े 11 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश की चंबा पुलिस ने दिल्ली के दो शातिरों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने बंटी और बबली फिल्म के किरदारों के अंदाज़ चंबा के एक शख्स को ठगी का शिकार बनाया। मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान अविनाश चन्द्रकांत व उसकी मंगेतर नीमा डोलमा तमांग के रूप में हुई है। दोनों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है।

HIMACHAL NEWS: चरस और चिट्टे के साथ चार गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान से हर दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। आज दो अलग-अलग मामलों में चरस व चिट्टे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

HIMACHAL NEWS : मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने अपने छोटे भाई के क्वार्टर में ऐसे लगाया मौत को गले

जिला चंबा के सलूणी के संडला गांव में एक व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दीवान चंद (55) पुत्र हेमू गांव कलवा तहसील सलूणी के रूप में रहने वाला है। वह मानसिक रूप से परेशान था।

दोस्त की शादी में गया युवक जब देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों शुरू की तलाश, मिली लाश, दूसरे मामले में दम घुटने से पर्यटक की मौत

चंबा जिला के चुवाड़ी में ढांक से गिरकर 34 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कुशल कुमार भटियात उपमंडल की ग्राम पंचायत होवार के गांव मलोला का निवासी है।

HIMACHAL NEWS : हिमाचल में चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

जिला चंबा में पठानकोट-लाहड़ू मार्ग पर घटासनी पुल पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस समेत गिरफ्तार किया है।

शादी का झांसा देकर नाबालिग को नोचता रहा बेवफा आशिक, फिर किसी और से कर डाली सगाई, अब पहुंचा हवालात

चंबा जिला के तीस में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। जब आरोपी युवक ने किसी दूसरी लडकी से सगाई कर डाली तो परिजन थाने में जा पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

1234