हिम सुरक्षा अभियान में लगभग साढे 4 लाख लोगों की स्क्रीनिंग
कोरोना, टीबी और कुष्ठ रोग के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं हृदय रोग जैसे गैर संक्रामक रोगों से ग्रस्त लोगों का पता लगाने के लिए प्रदेश भर में 25 नवंबर से आरंभ किए गए हिम सुरक्षा अभियान के तहत हमीरपुर जिला में भी लगभग साढे चार लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।
|
|
हमीरपुर : 8 वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन, घोड़ीधबीरी के दो वार्डों से हटाई पाबंदियां
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर जिला की 5 ग्राम पंचायतों के 7 वार्डों और नगर परिषद हमीरपुर के एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जबकि पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए बड़सर की ग्राम पंचायत घोड़ीधबीरी के वार्ड नंबर 3 और 4 में संक्रमण का कोई भी नया मामला न मिलने पर इन दोनों वार्डों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
|
मशरूम उत्पादन के जुनून ने पृथीचंद को दिलाया प्रगतिशील किसान का राष्ट्रीय पुरस्कार
“मशरूम को बच्चे की तरह पालना पड़ता है और बदले में यह हमें पालता है।” यह कहना है भूतपूर्व सैनिक एवं प्रगतिशील किसान राष्ट्रीय अवार्ड विजेता श्री पृथीचंद का। खुम्ब उत्पादन के प्रति जुनून की हद तक समर्पित पृथीचंद ने जो सपना आज से लगभग 22 वर्ष पूर्व देखा था, उसे वर्तमान प्रदेश सरकार की खुम्ब विकास योजना ने नए आयाम दिए हैं। उनके जुनून ने बेटे को विदेशी धरती से नौकरी छोड़कर स्वरोजगार अपनाने तथा बहू को आत्मनिर्भर बनने की ओर प्रोत्साहित किया।
|
हमीरपुर के चारों नगर निकायों की आरक्षण प्रक्रिया निरस्त
जिला के चारों नगर निकायों की आरक्षण संबंधी प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि नगर परिषद हमीरपुर, नगर परिषद सुजानपुर, नगर पंचायत नादौन और नगर पंचायत भोटा के विभिन्न वार्डों की आरक्षण संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करवाने के लिए संबंधित एसडीएम को अधिकृत किया गया था, लेकिन इस प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है।
|
हमीरपुर में 37,147 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सहारा
वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान एवं आर्थिक सहारा प्रदान करने और दिव्यांगों, विधवाओं तथा अन्य जरुरतमंद लोगों के कल्याण एवं उत्थान को प्रदेश सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। लगभग ढाई वर्ष पूर्व प्रदेश की सत्ता संभालते ही सरकार ने इन वर्गों के हित में कई सराहनीय निर्णय लेकर सामाजिक सेवा की एक उत्कृष्ट मिसाल कायम की थी। प्रदेश सरकार के इन निर्णयों के कारण आज लाखों बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा महिलाएं और अन्य जरुरतमंद लोग लाभान्वित हो रहे हैं। विशेषकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन इन लोगों के लिए बहुत बड़ा सहारा साबित हो रही है।
|
‘हर खेत को पानी’ का सपना हो रहा साकार
“हर खेत को पानी” के सूत्र वाक्य के साथ प्रारम्भ की गई प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के बेहतर कार्यान्वयन से हमीरपुर जिला में जल संचयन संरचनाओं तथा भंडारण टैंकों के निर्माण को बल मिला है। अभी तक दो दर्जन से अधिक संरचनाओं का निर्माण कर कई हैक्टेयर भूमि को सिंचाई के अंतर्गत लाया जा जुका है।
|
जल जीवन मिशन में हिमाचल देश भर में प्रथम स्थान पर
जल शक्ति, राजस्व, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा है कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल लगाने एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए हिमाचल बड़ी तेजी से कार्य कर रहा है और इस मिशन में प्रदेश अभी तक देश भर में प्रथम स्थान पर है। बुधवार को यहां हमीर भवन में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए महेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी। बैठक में जल जीवन मिशन और विभाग की अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
|
|
बागवानी मंत्री ने किया एचपी शिवा परियोजना का औचक निरीक्षण
जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज हमीरपुर के समीप कैहडरू में एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत स्थापित क्लस्टर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ लाभार्थी किसानों से भी भेंट की।
|
हिमाचल : इन गांवों में फिर से लगा कर्फ़्यू, होंगे सील
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की चार ग्राम पंचायतों के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
|
पद्मश्री और स्टेट इनोवेशन अवार्ड के लिए 20 तक भेजें प्रकरण
केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2021 में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार और राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले हिमाचल प्रदेश नवाचार पुरस्कार यानि स्टेट इनोवेशन अवार्ड के लिए भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से प्रकरण आमंत्रित किए गए हैं।
|
|
|
|
|