हिंदी ENGLISH Monday, June 05, 2023
Follow us on
हमीरपुर
इंद्र दत्त लखनपाल ने पीएचसी बड़ागांव में किया सेमी ऑटो एनालाइजर का लोकार्पण

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में अत्याधुनिक सेमी ऑटो एनालाइजर का लोकार्पण किया। लगभग दो लाख रुपये की इस अत्याधुनिक मशीन से मरीजों के खून, शुगर, कॉलेस्ट्रॉल, लीवर, किडनी और अन्य टैस्टों की रिपोर्ट तुरंत मिल सकेगी। पहले क्षेत्रवासियों को ये टैस्ट करवाने के लिए लगभग 12 किलोमीटर दूर बिझड़ जाना पड़ता था।

इंद्र दत्त लखनपाल ने तेलकर में सुनी जनसमस्याएं

बड़सर के विधायक विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को ग्राम पंचायत जौड़े अंब के गांव तेलकर में लोगों की समस्याएं सुनीं और इनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निवारण कर दिया। जबकि, अन्य जनसमस्याओं के निवारण के लिए भी उन्होंने अतिशीघ्र आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया।

नशा निवारण के लिए आधा दर्जन सरकारी महकमों ने बनाई रणनीति

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा प्रस्तावित नशा निवारण परियोजना पर मंथन के लिए सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, नेहरू युवा केंद्र और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर नशा निवारण परियोजना पर व्यापक चर्चा की।

कांगू स्कूल में कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक के उपयोग की दी जानकारी

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगू में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकोस्टे) के सौजन्य से स्कूल के पाईन व्यू ईको क्लब ने कचरा प्रबंधन एवं एकल प्लास्टिक उपयोग पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया।

Hamirpur News: राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए 1867 मामले

जिला के तीनों न्यायिक परिसरों हमीरपुर, बड़सर और नादौन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई।

लोगों के विरोध के बाद एनएच निर्माण में जुटी पनी बारीं गांव का मुख्य रास्ता बनाने को राजी

हमीरपुर से मंडी बन रहे नेशनल हाईवे नंबर तीन पर शनिवार को टौणी देवी के नजदीक बारीं मंदिर में निर्माण कंपनी और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया है।

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में हुई इन मुद्दों पर चर्चा

जिला परिषद हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद के सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें जिला परिषद सदस्य द्वारा उठाए गए मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।

केमिकल्स और खाद के बगैर बढ़ाई पैदावार, फसल के दाम भी चोखे

खतरनाक रसायनों से युक्त महंगे कीटनाशकों और खाद का अत्यधिक प्रयोग करके जमीन एवं फसलों में जहर घोलने के बजाय भारत की पारंपरिक प्राकृतिक खेती से भी अच्छी पैदावार हासिल की जा सकती है। प्राकृतिक खेती से तैयार फसलें जहां खतरनाक रसायनों से पूरी तरह मुक्त होती हैं, वहीं बाजार में इन्हें अच्छे दाम भी मिलते हैं। 

शिव मंदिर बारीं में श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु

शिव मंदिर बारी के प्रांगण में पंडित अंकुश शर्मा की अमृतमयी वाणी में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिवस श्रद्धालु भक्ति रस में निहाल हो गए। पंडित अंकुश शर्मा ने कहा कि  सर्वेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रज में अनेकानेक बाल लीलाएं कीं, जो वात्सल्य भाव के उपासकों के चित्त को अनायास ही आकर्षित करती है।

HPU में शिल्पा कुमारी को गोल्ड मेडल मिलने से गांव में ख़ुशी का माहौल

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एमएससी बॉटनी की परीक्षाओं में टॉप करने पर जिला हमीरपुर टौणी देवी के टपरे गांव की बेटी शिल्पा कुमारी पुत्री दलेल चंद को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। शिल्पा के पिता दलेल चंद पूर्व सैनिक है और माता गृहणी है। 

सुजानपुर भाजपा महिला मोर्चा ने शुरू की लोकसभा चुनावों की तैयारी

महिला मोर्चा सुजानपुर मंडल की कार्यसमिति बैठक सडियाल कंपलेक्स सुजानपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने की। 

हमीरपुर जिले में 12 पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

जिले में विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया के बाद 12 ग्राम पंचायतों में 12 पंचायत सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

प्रवासी श्रमिकों और अन्य बाहरी लोगों का पंजीकरण नहीं करवाया तो होगी कार्रवाई

जिला में किसी भी तरह की वारदात या अप्रिय घटना को रोकने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अस्थायी तौर पर रह रहे प्रवासी श्रमिकों, रेहड़ी-फड़ी एवं फेरी वालों और अन्य बाहरी लोगों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है।

Employment News: रेलवे गेटकीपर, गार्ड और सुपरवाइजरों के लिए भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती 20 को

 गुजरात के रेलवे डिवीजन अहमदाबाद, भावनगर और राजकोट में गेटकीपरों, सुरक्षा गार्डों और सुपरवाइजरों के कुल 500 पदों को भरने के लिए चैकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 20 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सैनिक विश्राम गृह हमीरपुर में थल सेना के भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती करेगी।

पिता की मौत के दो दिन बाद डिप्रेशन चल रहे बेटे ने ऐसे लगाया मौत को गले

जिला हमीरपुर के नादौन में बैहरड़ पंचायत गांव उपरली सुकड़ियाह में एक 52 वर्षीय मदन लाल पुत्र निक्का राम ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया है।

12345678910...