शिमला : सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) के दो अधिकारी ईटी-नाऊ के अवार्ड से नवाज़े गए। एसजेवीएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा को प्रतिष्ठित ईटी-नाऊ सीईओ विद एचआर ओरिएंटेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है जबकि निदेशक कार्मिक गीता कपूर को ईटी-नाऊ वूमेन सुपर अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
बता दें की यह अवार्ड ईटी-नाऊ द्वारा वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस के दौरान सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है। इन अवार्ड के लिए चयन वरिष्ठ शीर्षस्थ व्यक्तियों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के गठित निर्णायकमंडल करता है।
गौरतलब है की एसजेवीएन में प्रबंधन द्वारा किए एचआर उपायों ने सर्वोत्तम कार्य निष्पादन और इसकी कारोबारी योजना के पुनर्निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान प्रबंधन की पहल से संवाद नामक मंच स्थापित किया है। जहां पर कोई भी कर्मचारी प्रबंधन के साथ सीधा संवाद कर सकता है। संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बैलेंस स्कोर कार्ड के प्रभावी कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप वर्षो से उत्कृष्ट एमओयू रेटिंग प्राप्त हुई है। हर वित्त वर्ष में 90 फीसद कर्मचारियों को कम से कम दो दिन का प्रशिक्षण प्रदान करना कारोबारी समकक्ष कंपनियों के मध्य मुख्य उपलब्धियों में से एक है। इसके अलावा कंपनी अपनी मानव संसाधन कार्यविधियों को अधिक मजबूत करने के लिए पीपल केपेबिलिटी मेच्योरिटी मॉडल (पीसीसीएम) को कार्यान्वित कर रही है।
"एसजेवीएनएल विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है, वहीं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। प्रतिष्ठित ईटी-नाऊ सीईओ विद एचआर ओरिएंटेशन अवार्ड और ईटी-नाऊ वूमेन सुपर अचीवर अवार्ड एसजेवीएनएल के मेहनतकश परिवार को समर्पित।"
नंदलाल शर्मा : अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक - एसजेवीएनएल