दिल्ली : हिमाचल प्रदेश ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यह राज्य पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य स्थल है। राज्य ने सर्वश्रेष्ठ ‘साहसिक गंतव्य’, ‘सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी गंतव्य’ एवं ‘सर्वश्रेष्ठ सुरम्य सड़क’ में तीन द्वितीय अवार्ड इंडिया टूडे पर्यटन सर्वेक्षण व पुरस्कार-2019 के दौरान नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्राप्त किए। केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के.जे. एलफोन्स ने राज्य को यह अवार्ड प्रदान किए, जिन्हें उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन ने प्राप्त किया।
सर्वश्रेष्ठ साहसिक गंतव्य श्रेणी में हैंग ग्लाईडिंग बीड़ बिलिंग को सर्वश्रेष्ठ द्वितीय अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी गंतव्य की श्रेणी में किन्नौर ज़िला के सांगला को द्वितीय पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ सुरम्य सड़क श्रेणी में शिमला-जिस्पा वाया काजा स्ट्रेच को द्वितीय अवार्ड के लिए चुना गया।
विभिन्न राज्यों को नौ श्रेणियों में यह अवार्ड दिए गए, जिसमें से हिमाचल प्रदेश ने तीन श्रेणियों में ये अवार्ड जीते।