हिमाचल प्रदेश के राजगढ क्षेत्र के दूर दराज क्षैत्र देवठी मंझगाव के राकेश शर्मा व सुरेश शर्मा ने तैयार की कौरान के बचाव व सावधानी पर पहाडी जागरूकता नाटी। कोरोना महामारी के इस संकट मे देश का हर नागरिक अपनी क्षमता व प्रतिभा के अनुसार लोगो की सहायता व जागरूकता मे अपनी अहम भूमिका निभा रहा है इसी कडी मे देवठी मंझगांव के शर्मा बधुओ राकेश शर्मा व सुरेश शर्मा ने एक पहाडी नाटी तैयार की है। इस नाटी मे कोरोना कब आया व कैसे इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट मे ले लिया तथा इससे बचने के लिए क्या क्या करना जैसे समाजिक दूरी, सैनेटाईजर का बार बार प्रयोग, हेड वांश व सरकार द्वारा लाक डाऊन में बनाये गये नियमो का पालन करने की बात कही गई है यानि पहाडी भाषा मे यह एक जागरूता नाटी है।