राजगढ के ज्ञानकोट निवासी भूप सिह वर्मा ने प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा करौना महामारी के लेकर आरंभ किये गये हर घर बने पाठशाला विषय पर एक पहाडी नाटी तैयार की है जिसमे बच्चौ के स्थानीय भाषा मे आन लाईन शिक्षण कार्य करने के लिए जागरुक किया जा रहा है भूप सिह वर्मा पैशे मे अध्यापक है और इस गीत नाटी मे उन्हौने हर घर बने पाठशाला योजना के तहत किस किस प्रकार व किस समय छात्रो व व्टस ऐप ग्रुप के माध्यम से शिक्षण कार्य करवाया जाएगा का पूरा वर्णन किया है।