प्रशासन से मदद की गुहार
मध्यम वर्ग के लिए सेक्टर 19 का सदर बाजार किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। शहर का ज्यादातर मध्यम वर्ग इसी बाजार से शॉपिंग करता है। लॉकडाउन के समय से बाजार बंद का अभिशाप झेल रहा है। 4 अप्रैल से चंडीगढ़ के ज्यादातर सेक्टरों में मौजूद मार्केटों को निर्धारित समय के लिए खोल दिया गया है लेकिन सदर बाजार अभी भी अपने गेट के खुलने का इंतजार कर रहा है।
सनद रहे कि प्रशासन के दिशानिर्देशों के कारण ही सदर बाजार नहीं खुल पा रहा है। लेकिन बाजार के दुकानदार अभी भी प्रशासन से कुछ मदद का इंतजार कर रहे हैं दुकानदार 45 दिनों से भी अधिक समय से घर पर हैं। उनके पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है। दुकानदारों ने पहले भी प्रशासन को इस संकट के बारे में अवगत करवाया था लेकिन प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि उन्हें कुछ तत्काल मदद चाइये नहीं तो उन्हें दिवालिया होने से कोई नहीं रोक सकता। बता दें कि चंडीगढ़ शहर में 4 अप्रैल से दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोली गई हैं लेकिन सेक्टर 19 सदर बाजार, सेक्टर 22 शास्त्री मार्केट, सेक्टर 41 कृष्णा मार्केट, सेक्टर 17 प्लाजा और शहर के शॉपिंग मॉल्स नहीं खोले गए हैं।
सेक्टर 19 सदर बाजार मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नरिंदर सिंह ने बताया कि इस संबंध में एसोसिएशन का किरण खेर, राज्यपाल, सलाहकार से अनुरोध हैं किया है कि वे माँगों पर ध्यान दें और उन्हें पूरा करवाएं। उनकी मुख्य मांगे यह कि व्यापारियों को 6 महीने के लिए जीएसटी और बिजली बिलों में छूट दी जाए तथा आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाए।