कोरोना संकट की घड़ी में दिनोंदिन शहरवासियों के सहयोग से पीएम केयर फंड को मजबूती प्राप्त हो रही हैं जिसमें बच्चें भी अपने बचाये हुये पैसों को दान स्वरुप दे रहे हैं। देश के प्रति ऐसा ही जज्बा मंगलवार को देखने में मिला जब दादा और पोतों की जोड़ी ने प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद को लगभग सवा लाख रुपये भेंट किये जिसमें दो भाईयों - विनायक और विधान नारद की गुल्लक से आया 16 हजार 285 रुपये का दान सहारानीय रहा।

PHOTO अखिल वोहरा : चंडीगढ़
सेक्टर 15 स्थित नारद भाईयों ने अपनी गुल्लक अरुण सूद को भेंट करने की इच्छा जताई जिस पर स्वयं सूद उनके घर पहुंचें। बच्चों ने बताया कि वे समाचारों के माध्यम से देश में कोरोना द्वारा पैदा हो रही दयनीय स्थिति से काफी दुखी हैं और दशा सुधारने में अपना आंशिक आर्थिक योगदान देना चाहते हैं। सूद भी बच्चों की देश के प्रति सर्मपण भावना से काफी प्रभावित दिखे। बच्चों की इस आहुति में उनके दादा वीरेन्द्र कुमार नारद ने भी उसी वक्त 1,11,111 रुपये के दान ने घी का काम किया ।
अरुण सूद ने शहरवासियों से आहवान किया कि पीएम केयर फंड में योगदान कर देश के उत्थान में सहभागी बनें।