पंजाब सरकार वीरवार से पंजाब में शराब के ठेके खोलने जा रही है। ठेके खोलने का समय सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक होगा। वहीं साथ में पंजाब सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि पंजाब में शराब की होम डिलीवरी भी होगी। यानी जो लोग ठेकों पर नहीं जाना चाहते उन्हें सरकार घर बैठे शराब मुहैया करवाएगी। इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री द्वारा दी गई है। जिसके बाद अब पंजाब में 7 मई वीरवार से ऑनलाइन शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी।
यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि शराब के ठेके पर लगने वाली लंबी लाइनें न लगें और लोगों की सोशल डिस्टेंसिंग मेंनटेंन रह सके। इसके अलावा पंजाब में अन्य जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की अनुमति सुबह के 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक है। ऑनलाइन बिक्री और होम डिलीवरी की रूपरेखा अभी तैयार हो रही है। जिसे जल्द लोगों के साथ शेयर किया जाएगा। वहीं सरकार शराब पर कोरोना सेस भी लगाने पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि ये प्रति बोतल 50 से 100 रुपए हो सकता है।