जीरकपुर के सैनी विहार फेज 3 के एक व्यक्ति की शुक्रवार को पंचकूला सेक्टर 26 के एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों ने उस का कोरोना टेस्ट करवाया जो कि पॉजिटिव पाया गया। जानकारी के अनुसार 74 वर्षीय जीरकपुर निवासी के छाती में दर्द व फेफड़ों में इन्फेक्शन की शिकायत के चलते 2 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुआ था। जिसके बाद ओजस अस्पताल ने एहतियातन मरीज के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे थे। अब मरीज की मौत के बाद कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस बाबत पंचकूला प्रशासन ने मोहाली जिला प्रशासन को सूचित किया है। मृतक के जीरकपुर निवासी होने के चलते इसे मोहाली का केस माना जाएगा।