सब्जी मंडी को भले ही अस्थाई तौर पर सैक्टर-17 के लोकल बस अड्डे में शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन अभी भी बस स्टैंड से सटे सैक्टर के निवासी इस पर सवाल उठा रहे है। मंगलवार को जैसे ही मंडी खुलने से पहले एक संदिग्ध की सूचना ने आसपास के सैक्टरों के लिए चिंता बढ़ा दी है।
मंडी खुलने से पहले सैक्टर-21 को सील कर दिया था, यह वह रास्ता था जो बस अड््डे से लेकर 22 और 18 को जाता है।
ब्राइट रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह गिल ने सवाल उठाया है कि प्रशासन ने आखिर क्यों शहर के मुख्य केंद्र पर मंडी को शिफ्ट किया ? उन्होंने कहा कि पहले दिन संदिग्ध की सूचना आ गई है, जो कि आस पास के सैक्टर 21,22,23 से लेकर 16 और 18 के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। उन्होंने कहा कि मंडी को कलाग्राम से लेकर सैक्टर-43 बस अड्डे के समीप या फिर 39 मंडी में शिफ्ट में शिफ्ट किया जा सकता था।
उन्होंने कहा कि सब्जी मार्केट तो एकांत में शहर के एक कोने में संचालित थी, प्रशासन को अपने फैसले पर पुन: विचार करना चाहिए।
वहीं, सैक्टर-16 निवासी और पेशे से वकील रिषी करण ककड़ ने भी रोष जताया है , जिनका कहना है कि इतने संवेदशनील क्षेत्र में मंडी शिफ्ट किया जाना समझ से परे हैं। यह सेंट्रल क्षेत्र आस पास के सभी सैक्टरों को जोड़ता है।