चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नम्बर 25 मनीमाजरा से बीजेपी के पार्षद व चंडीगढ़ नगर निगम के डिप्टी मेयर जगतार सिंह जग्गा ने फर्जी कर्फ्यू पास जारी करने के घोटाले पर कांग्रेस ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डिप्टी कमिशनर के इलावा कोई भी कर्फ्यू पास जारी नही कर सकता।
जग्गा ने खुद अपने लेटर पेड पर कर्फ्यू पास जारी कर सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई हैं मनीमाजरा कांग्रेस के नेता सुरिंदर सिंह, संजय भजनी, रामेश्वर गिरी, सुरजीत ढिल्लों, शाम सिंह, संजीव गाबा, मलकियत सिंह, फतेह सिंह, जलील अहमद कुरेशी, रईस अहमद, अशोक कुमार, के आर महाजन,आर पी शर्मा ,रविन्द्र बिट्टा, शमशाद बानो, रफिकन, उर्वशी शर्मा, रमेश गोयल, मंजीत बावा, राजेश अग्गरवाल ने डिप्टी कमिश्नर से कानूनी कारवाई करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि समाचार के माध्य्म से पता चला है कि लगभग 300 के करीब लोंगो को डिप्टी मेयर ने पास जारी किये है जितने भी पास बने हैं इन सबकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ओर जांच इस बात भी की भी होनी चाहिए कि पास बनाने के कितने रुपये लिए गए? अगर लिए है तो भ्रष्टाचार का भी केस दर्जा होना चाहिए। ऐसे फर्जी पास घोटाले में चंडीगढ़ के कितने पार्षद शामिल हैं इन सबकी सिटिंग जज से ज्यूडिशियल इंक्वायरी की मांग कांग्रेस करती है।
हैरानी की बात है जब कि ये मामला चंडीगढ़ प्रशासन के सामने आ चुका है फिर भी प्रशासन डिप्टी मेयर के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नही कर रहा है। क्या प्रशासन बीजेपी नेताओं के आगे नतमस्तक हो चुका है। यदि प्रशासन ने डिप्टी मेयर द्वारा बनाए गए फर्जी कर्फ्यू पास में हुए घोटाले में कारवाई नही की तो मनीमाजरा कांग्रेस डिप्टी मेयर जगतार सिंह जग्गा व जग्गा को बचाने वाले प्रशासन के अधिकारों को कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाने को मजबूर हो जाएगी।