चंडीगढ़ कांग्रेस के नेताओं रामपाल शर्मा, सुभाष चावला, दर्शन जिन्दल,सुरिंदर सिंह,जतिंदर भाटिया, हरफूल कल्याण, शीला देवी, संदीप भारद्वाज, सतीश कैंथ, मोहहमद सादिक, हाफिज अनवरुलहक़, गुरप्रीत गाबि,यादविंदर मेहता,राजीव मौदगिल,हरमेल केसरी, जीत सिंह बहलाना, विक्रम चोपड़ा, नसीब जाखड़, रमेश आहूजा ने संयुक्त बयान जारी कर किरण खेर के झूठे आरोपों पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि जब से लॉक डाउन हुआ है तब से गुमशुदा व दुबक कर बैठी सांसद किरण खेर शहरवासियों की मदद के लिए बाहर नही निकली। जब शहरवासियों ने सवाल उठाए तो किरण खेर जनता की मदद के लिए कुछ करने की बजाए कांग्रेस को ही कोसती रही। मैडम आज आपको डॉक्टर कह रहे है कि घर से बाहर नही निकलना क्या डॉक्टर ने बोला था चुनाव लड़ने को? जनता के बीच आने की बजाए वीडियो भेज कर कोरोना से आ रही दिक्कतों पर बात करना दूर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बोल कर राजनीति करती रही है।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि किरण खेर को 6 साल से सांसद होने के बाद भी कांग्रेस पार्टी का फोबिया नही गया है। शहर के काम करने के बदले कांग्रेस को कोसना खेर की आदत हो गई है इसे मानसिक दिवालियापन ना कहें तो क्या कहें। क्या एक चुने हुए नुमाईंदे से इतनी असभ्य भाषा की उम्मीद की जाए जो आप ने वीडियो में बोली थी।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मैडम खेर आप जो आरोप लगा रही है उसे साबित करें अन्यथा अपने सांसद पद से इस्तीफा देकर दोबारा फ़िल्म इंडस्ट्री की ओर रुख करें। क्योकि जो जनता से चुना प्रतिनिधि बुरे वक्त में जनता के साथ नही खड़ा होता उसे उस पद पर रहने की कोई जरूरत है। जिस प्रशासन का घर भेजने का पैसा देने की आप ढींगे हाँक रही है और क्रडिट ले रही है उन्ही मजदूरों पर बरसाए जा रहे डंडों का भी क्रेडिट ले ही लो। मैडम इस पर हम ही नही आपकी पार्टी के पार्षद भी हक्कीकत बयां कर रहे है।