हिमाचल फिल्म सिनेमा जल्द ही अनलाइन गायन प्रतियोगिता ‘शंखनाद- दंगल सुरों का’ शुरू करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से लॉकडाउन के चलते पूरे देश के विभिन्न विभिन्न राज्यो से संगीत प्रेमियों के लिए सुरों का दंगल होगा।
इस प्रतियोगिता को 2 वर्गों में रखा गया है पहले वर्ग में 15 वर्ष या उससे कम आयु के कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं और दूसरे वर्ग में 16 वर्ष या उससे ऊपर की आयु वर्ग के प्रतिभगियों का होगा।
इस प्रतियोगिता में पूरे देश के प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी अपनी राज्य भाषा व हिंदी भाषा मे मनपसंद गीत गाकर भेज सकते हैं। दोनों वर्गों में दो-दो विजेता होंगें और विजेताओं के गाने रिकार्ड किए जाएंगे। इसके अलावा विजेता को ट्रॉफी, मेडल और कई उपहारों के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।
यदि आप भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा बनाना चाहते हो तो हिमाचल फिल्म सिनेमा के Facebook Page पर जा कर पंजीकरण कर सकते हैं साथ ही 9159034599 पर WhatsApp सन्देश भेज सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए हिमाचल फिल्म सिनेमा की बेबसाइट himachalfilmcinema.com या आयोजकों के फोन नंबर 9129034599 व 7018015996 पर भी संपर्क किया जा सकता है।