हिंदी ENGLISH Wednesday, September 27, 2023
Follow us on
मैं भी रिपोर्टर

देवभूमि को शर्मसार करते कोरोना संकट में घोटाले

बुनीत कश्यप | करसोग जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश। | June 04, 2020 06:39 PM

जहां आज पूरा विश्व करोना वैश्विक महामारी के संकट से जूझ रहा है ऐसे समय में सभी व्यक्ति चाहे वह गरीब हो या अमीर सभी इस संकट से लड़ने के लिए अपना पूरा योगदान दे रहे हैं, परंतु हिमाचल प्रदेश में गत दिनों जिस तरह से कोरोना संकट के दौरान घोटाले सामने आए हैं उसने देवभूमि को शर्मसार कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में वैश्विक महामारी कोरोना संबंधी स्वास्थ्य उपकरणों एवं खरीद में बहुत बड़ा घोटाला उजागर हुआ है यह घटना देवभूमि हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में शर्मसार कर दिया है। जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। आज इस घोटाले की जांच के लिए सभी व्यक्ति निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। इस घोटाले के सामने आने के पश्चात लगता है कि मनुष्य में संवेदनाएं खत्म हो चुकी है। ऐसी स्थिति में घोटाला करना एक तुच्छ मानसिकता की ओर संकेत करता है।

मेरा मानना है कि इस संकट की घड़ी में जो यह घोटाला हुआ है वह किसी देशद्रोह से कम नहीं है क्योंकि लोग अपनी जमा की गई पाई पाई राहत कोष में जमा कर रहे हैं और उस राहत कोष का इस तरह के कार्य करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है जो कि बहुत ही निंदनीय है।

सरकार को इस घटना से संज्ञान लेना चाहिए और इस घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

बुनीत कश्यप | करसोग जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश।

 

Have something to say? Post your comment