हिमाचल न्यूज : बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में पंचयातों के नवंबर-दिसंबर में होंगे। इसका खुलासा पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को बिलासपुर में जिला प्रशासन के साथ हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में किया। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 2010-11 के आरक्षण रोस्टर के तहत करवाए जाएंगे। इसमें 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण होगा। इस बार भी कुल 3226 पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे।
पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि चुनाव आयोग ने सरकार से पूछा था कि क्या इस साल के अंत में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाने को तैयार हैं, तो प्रदेश सरकार ने चुनाव के लिए अपनी ओर से आयोग को आश्वस्त कर दिया है।
ऐसे आरक्षित होगी सीटें
मंत्री ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 2010-11 के आरक्षण रोस्टर के तहत करवाए जाएंगे। इसमें 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण होगा। एससी-एसटी के लिए पंचायतों में आबादी के लिहाज से सीटें आरक्षित होंगी, जबकि ओबीसी के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। पांच प्रतिशत से कम आबादी पर रोस्टर की पात्रता नहीं होगी। जिन पंचायतों में महिलाओं को पिछली बार आरक्षण दिया गया था, उनके बदले इस बार दूसरी पंचायतों के पदों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा। पंचायत चुनाव से पहले नई पंचायतों का गठन नहीं करने का फैसला पहले ही सरकार ले चुकी है।
पंचायतों में पदों के आरक्षण का जिम्मा डीसी को
पंचायत चुनाव के लिए पदों के आरक्षण का जिम्मा संबंधित जिलों के उपायुक्तों को सौंपा है। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि डीसी ही तय करेंगे कि उनके जिलों की पंचायतों में रोस्टर के अनुसार इस बार चुनाव में आरक्षण लागू होगा। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों को आधार मानते हुए चुनाव के लिए पंचायतों के पद आरक्षित करने के निर्देश दे दिए हैं।
कोरोना संकट में ऐसे होंगे चुनाव
मंत्री ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव भी हाल ही में हुए हैं और बिहार में भी चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में प्रदेश में पंचायत चुनाव करवाने के लिए सरकार हर स्तर पर तैयार है। प्रदेश सरकार चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत प्रदेश की 3226 पंचायतों में चुनाव करवाएगी, जिसमें फेस कवर, सैनिटाइजर, ग्लव्ज सहित तमाम व्यवस्थाएं होंगी।
Posted By :Himachal News