हिमाचल न्यूज : शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने लंबे इंतजार और असमंजस के बाद यूजीसी के निर्देशों और सरकार के आदेशों पर स्नातक डिग्री कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होंगी और 8 सितंबर को अंतिम पेपर होगा। परीक्षा सुबह नौ से बारह बजे और दोपहर बाद दो से पांच बजे तक दो सत्रों में होगी। इसके लिए प्रदेश भर में कुल 134 परीक्षा केंद्र स्थापित होंगे।
प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए परीक्षा में सोशल डिस्टेंस के अलावा यूजीसी और सरकार की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक जारी दिशा निर्देशों की कॉलेज प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में अंतिम सेमेस्टर में करीब 36 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. नेगी ने बताया कि परीक्षार्थी रोल नंबर ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं। जैसे ही कॉलेज प्रशासन परीक्षा फॉर्म वेरिफाई कर देंगे, रोल नंबर जेनरेट होते जाएगे।