हिमाचल न्यूज : धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एसओएस के अंतर्गत अगस्त/सितंबर 2020 में ली जाने वाली मिडल, मैट्रिक तथा जमा दो कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं प्रवेश पत्र (फ्रेश आवेदन/अंक सुधार) हेतू तिथि को 31 जुलाई से 19 अगस्त तक 500 रुपये विलंब शुल्क सहित बढ़ाया गया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जो परीक्षार्थी मार्च 2009 या इसके पश्चात हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड और हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षाओं में अनुतीर्ण रहे हैं, वे ट्रांसफर आफ क्रेडिट (टीओसी) के लाभ के साथ उपरोक्त परीक्षा हेतू आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी एनआईटोएस/सीबीएसई/अदर रिकोगनाइजड बोर्डस से 12वीं में अनुत्र्तीण रहे हैं, वह भी इस परीक्षा के लिए टीओसी के लाभ के साथ राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त अन्य बोर्डों से अनुत्र्तीण परीक्षार्थियों को टीओसी का लाभ केवल 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए ही प्रदान किया जाएगा और वर्तमान में यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के तहत प्रचलित विषयों में ही दी जा सकेगी। ऑफलाइन और निर्धारित तिथियों उपरांत कोई भी प्रवेश पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे।
Posted By :Himachal News