हिमाचल न्यूज़ : शिमला।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की टैट परीक्षा का शेड्यूल दोबारा जारी कर दिया है। टैट परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होंगी। जबकि इससे पहले भी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था। अब शिक्षा बोर्ड ने दोबारा शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल जारी किए जाने की पुष्टि धर्मशाला शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने की है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा स्थगित की गई आठ विषयों की टैट परीक्षाओं को शेड्यूल पुनः जारी कर दिया गया है। जेबीटी विषय की परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से 12:30 के बीच होगा, जबकि इसी दिन शास्त्री की टैट परीक्षा भी सांध्यकालीन सत्र में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 26 अगस्त को टीजीटी नॉन मेडिकल व भाषा अध्यापक की टैट परीक्षा होगी।
वहीं बोर्ड ने 27 अगस्त को टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल की टैट परीक्षा निर्धारित की है। इसके अलावा 28 अगस्त को पंजाबी व उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे। जिसे TET-JUNE-2020 के लिंक पर जाकर हासिल किया जा सकता है।
Posted By :Himachal News