हिमाचल न्यूज : ऊना
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी व निजी आईटीआई सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि पहले राउंड में प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 से 26 अगस्त 2020 तक किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु विवरण पुस्तिका हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वेबसाइट पर उपलब्ध है और ऑनलाइन पोर्टल एचपीटीएसबीडोटऑनलाइनएडमिशनडोटनेट के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास एक पासपोर्ट साइज फोटो, अपना मोबाईल नम्बर, ई मेल आईडी, आधार नम्बर व आधार लिंक्ड बैंक एकाउंट होना अनिवार्य है। रायजादा ने बताया कि किसी भी आईटीआई की सम्बद्धता बारे एनसीवीटीएमआइएस पोर्टल पर जानकारी हासिल की जा सकती है। तीन राउंड की काउंसलिंग के बाद 21 से 24 सितंबर तक बची हुई सीटों के लिए मैरिट आधार पर मौके पर ही दाखिला होगा।
उन्होंने बताया कि आईटीआई ऊना में इलेक्ट्रिशन, फिटर, टर्नर, मोटर वाहन मकैनिक के दो वर्षीय ट्रेड और बेल्डर, पलम्बर, कारपेंटर, कोपा, मकैनिक डीजल, ऑटो इलेक्ट्रिशन व इलेक्ट्रॉनिक्स के एक वर्षीय कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन किया जा सकता है।
Posted By :Himachal News