हिमाचल न्यूज : कोरोना महामारी के चलते कॉलेज छात्रों के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी ने कॉलेज अंतिम स्तर के छात्रों को छोड़कर समस्त कॉलेज छात्रों को सरकार से प्रमोट करने की मांग उठाई है। आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी आर.के मनकोटिया ने कहा कि आज एडीएम कांगड़ा मस्तराम भारद्वाज के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है।
आर.के. मनकोटिया ने कहा कि कोरोना महामारी के काल फिर चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य सबको भारी नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कॉलेज छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समस्त छात्रों बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक इत्यादि अंतिम स्तर के छात्रों को छोड़ अन्य को प्रमोट करने की सरकार से मांग उठाई है। ताकि कॉलेज छात्रों में परीक्षाओं को लेकर पैदा हो रहे मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाई जा सके।
आर.के मनकोटिया का कहना है कि छात्रों में शिक्षा को लेकर पैदा हो रहे मानसिक तनाव को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार को चाहिए कॉलेज छात्रों को राहत देने के लिए जल्द से जल्द उन्हें प्रमोट करने का निर्णय लेना चाहिए ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके।
Posted By :Himachal News