हिमाचल न्यूज : शिमला।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत वर्मा ने साफ किया है कि यूजी छठे सेमेस्टर की परीक्षा 17 अगस्त से ही शुरू होंगी। उन्होंने परीक्षार्थियों से कहा है कि किसी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। कोविड -19 पॉजिटिव या आइसोलेट किए यूजी अंतिम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को 13 अगस्त तक जानकारी देनी होगी।
किन्हीं कारणों से स्नातक डिग्री के अंतिम छठे सेमेस्टर परीक्षा से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों के लिए एचपीयू अलग से परीक्षा का आयोजन करेगा। स्नातक डिग्री के अंतिम छठे सेमेस्टर की 17 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षाओं में अस्वस्थ, कोविड -19 के कारण बाहर या रेड जोन में फंसे विद्यार्थियों को विवि ने राहत दी है। ऐसे छात्रों के लिए विवि अलग से परीक्षा करवाएगा। ऐसे छात्रों को ठोस वजह के साथ विवि को सूचित करना होगा।
संक्रमित या संक्रमण के लक्षण वाले छात्रों को भी परीक्षा में नहीं बैठाया जाएगा। उनके लिए विवि अलग से बाद में परीक्षा करवाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने साफ किया कि यदि कोई छात्र बीमारी या कोविड 19 के कारण कहीं फंस जाने, या किसी अन्य ठोस वजह से परीक्षा नहीं दे पाता तो, उसके लिए अलग से परीक्षा करवाई जाएगी। ऐसे छात्रों के आवेदन आने के बाद परीक्षा करवाने का फैसला लिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने यूजी परीक्षाओं को लेकर दर्ज की याचिकाओं पर फैसला 14 अगस्त को देने का निर्णय लिया है। मगर विवि परीक्षा को 17 अगस्त से ही करवाने के इंतजाम लगभग पूरे कर चुका है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। शेष इंतजाम भी जल्द पूरे कर दिए जाएंगे। परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही होगी।
अगर किसी विद्यार्थी को इस बारे कोई और जानकारी चाहिए तो वह अपने निकटतम महाविद्यालय के प्राचार्य या उच्चतर शिक्षा निदेशालय के दूरभाष नम्बर 2653386 या 2656621 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Posted By :Himachal News