हिंदी ENGLISH Monday, June 05, 2023
Follow us on
खेत-खलिहान

Agriculture News : जायका चरण दो में 1104 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट वित्त पोषित करने का प्रस्ताव

हिमाचल न्यूज : ऊना | August 17, 2020 05:55 PM

हिमाचल न्यूज : मंडी | कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज थाना कलां में जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जायका) के अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना की समीक्षा की। बैठक में कंवर ने कहा कि जायका का पहला चरण दिसंबर 2020 में समाप्त होने जा रहा है तथा जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी से वित्त पोषित 321 करोड़ के पहले चरण में पांच जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और ऊना में लागू किया गया है।

इसके तहत किसानों को सब्जी एवं अनाज उगाने और कटाई के बाद की प्रबंधन तकनीक के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही सिंचाई और खेतों तक सड़क सुविधाओं जैसी मूलभूत अधोसंरचना का विकास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जायका के दूसरे चरण में 1104 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट वित्त पोषित करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके लिए जायका के साथ मार्च 2021 में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होना प्रस्तावित हैं।

बैठक में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जापान का शीताके मशरूम उगाने के लिए कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में प्लांट स्थापित किया जाएगा। प्लांट की स्थापना के बाद किसानों को शीताके मशरूम के उत्पादन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कंवर ने कहा कि शीताके मशरूम की बाजार में काफी मांग रहती है तथा इससे जुड़कर किसान 15 स्कवैयर मीटर में 1 लाख रुपए तक की आय अर्जित कर सकते हैं। प्लांट की स्थापना के लिए मशीनरी आ गई है, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह दिल्ली से पालमपुर तक नहीं आ पाई। उन्होंने मशीनरी को जल्द से जल्द पालमपुर पहुंचाने की व्यवस्था करना को कहा।

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को किसानों को लाभान्वित करने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि सरकार की योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित किया जा सके। इस बैठक में जायका के चीफ एडवाइर जे. सी. राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By :Himachal News

Have something to say? Post your comment
और खेत-खलिहान खबरें
पारम्परिक फसलें कोदा, चोलाई, सांवा और कांगणी के संवर्द्धन करेगी हिमाचल सरकार
नौणी विश्विद्यालय के सब्जी केंद्र देश में सर्वश्रेष्ठ घोषित
एक हेक्टेयर भूमि में प्राकृतिक खेती से सेब और सब्जियां पैदा कर रहे हैं राजेंद्र शर्मा
विवेक जोशी प्राकृतिक विधि से तैयार कर रहे विंटरडॉन व कामारौसा किस्म की स्ट्रॉबेरी
हिमाचल में नई तकनीक से तैयार होंगे उच्च गुणवत्ता और उत्पादकता वाले पौधे
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए बागवानी मंत्री ने बताया, 1800 हेक्टेयर भूमि पर 20 लाख संतरे के पौधे लगाएगा महकमा
ऊना में मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने हेतू खंड स्तर पर 60 कृषि सखियों को किया प्रशिक्षित
केमिकल्स और खाद के बगैर बढ़ाई पैदावार, फसल के दाम भी चोखे
किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए जागरूक करें वैज्ञानिक: राज्यपाल
हिमाचल के किसान आसानी से कर सकेंगे ड्रेगन फ्रूट की खेती, 4 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा लोन