हिमाचल न्यूज : कुल्लू
उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने जिला के नगर निकायों में महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण ड्राॅ आॅफ लाॅट्स के माध्यम से करने की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार नगर परिषद कुल्लू और मनाली तथा नगर पंचायत भुंतर व बंजार में महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण प्रबुद्ध नागरिकों तथा पहले से नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में आगामी 28 अगस्त को बाद दोपहर 2.30 बजे डीआरडीए के सभागार में ड्राॅ के माध्यम से किया जाएगा।
प्रमुख नागरिकों व अधिकारियों की उपस्थिति में होगा महिलाओं के लिए आरक्षण का ड्राॅ
उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने एक आदेश जारी करते हुए जिला के नगर निकायों में महिलाओं के लिए वार्डों के आरक्षण का ड्राॅ आॅफ लाॅट्स के लिए प्रमुख नागरिकों और अधिकारियों को नियुक्त किया है। नगर परिषद कुल्लू और मनाली तथा नगर पंचायत भुंतर व बंजार में महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण 28 अगस्त, 2020 को बाद दोपहर तीन बजे डीआरडीए के सभागार में ड्राॅ के माध्यम से नियुक्त अधिकारियों व प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में किया जाएगा।
आदेश के अनुसार नगर परिषद कुल्लू के लिए ड्राॅ अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एस.के. पराशर, एसडीएम अमित गुलेरिया, उपायुक्त के सहायक आयुक्त एसपी जसवाल, नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष बिमला महंत, उपाध्यक्ष गोपाल कृषण महंत और सदस्य तरूण बिमल की उपस्थिति में सम्पन्न किया जाएगा।
नगर परिषद मनाली के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एसके पराशर, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी, एसपी जसवाल उपायुक्त के सहायक आयुक्त, नगर परिषद मनाली के कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद मनाली की अध्यक्ष नीना ठाकुर, उपाध्यक्ष अनीता सूद तथा सदस्य चमन कपूर होंगे।
इसी प्रकार, नगर पंचायत भुंतर के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एसके पराशर, एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया, उपायुक्त के सहायक आयुक्त, नगर पंचायत भुंतर के सचिव, नगर पंचायत भुंतर के अध्यक्ष करण सिंह, सदस्य नरेश कुमारी तथा सदस्य अजय किशोर की उपस्थिति में ड्राॅ निकाले जाएंगे।
नगर पंचायत बंजार के लिए ड्राॅ एसके पराशर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू, एसडीएम बंजार हेमचंद वर्मा, एसपी जसवाल, सचिव नगर पंचायत बंजार, अध्यक्ष नगर पंचायत बंजार कुंजलाल राणा, उपाध्यक्ष ज्ञान सागर तथा सदस्य विवेक शर्मा की उपस्थिति में निकाले जाएंगे।
Posted By :Himachal News