हिमाचल न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी हो गई है। अधिसूचना के अनुसार, पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। अधिसूचना के मुताबिक़ 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों में मतदान होगा।
पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति और जिला परिषद के उम्मीदवार 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी अपना नामांकन 6 जनवरी तक वापस ले सकते हैं। 6 जनवरी के बाद ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची व चुनाव चिन्ह जारी होंगे।
बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव में 30565 कुल प्रतिनिधियों का चुनाव होगा जिनमें से 3615 प्रधान, 3615 ही उप प्रधान, 21390 वार्ड पंच, 1696 पंचायत समिति सदस्य और 249 जिला परिषद सदस्य चुने जाएंगे।
यह चुनाव स्वतंत्र चुनाव चिन्ह के आधार पर होगा तथा किसी भी उम्मीदवार को उनकी पसंद का चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जाएगा। मतदान तीन चरणों में 17 जनवरी, 19 जनवरी तथा 21 जनवरी, 2021 को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक करवाया जाएगा।
प्रधान, उप प्रधान एवं पंचायत सदस्य के पद की मतगणना, मतदान के तुरंत पश्चात पंचायत मुख्यालय पर तथा सदस्य पंचायत समिति एवं जिला परिषद की मतगणना 22 जनवरी, 2021 को खंड मुख्यालय पर की जाएगी।
इस अधिसूचना के साथ ही प्रदेश के उन क्षेत्रों में जहां निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है, में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत के समस्त वार्डों के लिए मतदान सूचियां तैयार कर ली गई है। वर्तमान में प्रदेश में इन संस्थानों के निर्वाचन हेतु कुल 5433168 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें से 2698709 महिला मतदाता और 2734459 पुरूष मतदाता हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, तो वह 23 दिसम्बर, 2020 तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त को प्रपत्र-2 पर दोहरी प्रति में मात्र दो रुपये का शुल्क अदा कर प्रस्तुत कर सकता है।
Posted By : Himachal News