हिमाचल न्यूज़ : चंबा
चंबा जिला परिषद पर भाजपा काबिज हो गई है। भाजपा की नीलम कुमार जिला परिषद अध्यक्ष और हाकम राणा उपाध्यक्ष चुने गए हैं। कांगड़ा चंबा के भाजपा प्रभारी एवं वन मंत्री राकेश पठानिया के निर्देशों पर भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चयनित किए गए पैनल पर ही अपनी सहमति की मोहर लगाई। इस चुनावी प्रक्रिया में कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी उतारे गए थे। इस वजह से जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर मतदान प्रक्रिया अपनाई गई।
भाजपा के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम के पक्ष में 13 मत पड़े तो कांग्रेस प्रत्याशी पंकज कुमार के पक्ष में 5 वोट पड़े। उपाध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में भाजपा प्रत्याशी हाकम चंद के पक्ष में 11 तो कांग्रेस के प्रत्याशी ललित ठाकुर के पक्ष में 7 वोट पड़े। इस तरह से भाजपा ने जिला परिषद चंबा पर भगवा लहराने में सफलता हासिल कर ली।
बता दें कि पहले जिला परिषद पर कांग्रेस का कब्जा था लेकिन इस बार के चुनावों में जिला परिषद के ज्यादातर वार्डों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीत कर आए हैं।
Posted Posted By : Himachal News