हिमाचल न्यूज़ | मंडी जिला की पंचायत समिति सदर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए बुधवार को पंचायत समिति कार्यालय भ्यूली में चुनाव संपन्न हुआ। एसडीएम सदर निवेदिता नेगी की उपस्थिति में हुए 27 सदस्यों की पंचायत समिति के इस चुनाव में नागधार वार्ड से नवनिर्वाचित चंद्रकांता को पंचायत समिति अध्यक्ष चुना गया। चंद्रकांता को कुल 27 मतों में से 19 मत मिले, जबकि यशोधा को 7 मत प्राप्त हुए, 1 मत खारिज हो गया।
वहीं, पंचायत समिति उपाध्यक्ष पद पर धन्यारा वार्ड से नवनिर्वाचित सदस्य भुवनेश को उपाध्यक्ष चुना गया। भुवनेश को कुल 27 मतों में से 22 मत मिले, जबकि हेम सिंह को 5 मत प्राप्त हुए।
एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने पंचायत समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Posted by : Himachal News