अर्की नगर स्थानीय कारोबारियों व लोगो ने नगर की मुख्य सड़क की दुर्दशा को लेकर एसडीएम छवि नांटा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले 4 माह पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा मेन रोड़ को चौड़ा करने का कार्य किया गया था जिस कारण मौके पर धूल मिट्टी एवं गंदे पानी की निकासी की नालियों का पानी सड़क पर बह रहा था तथा स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि यहां थोड़े से रकबे में नाली का निर्माण तो कर दिया गया जो कि आधा अधूरा है। धूल मिट्टी के कारण जहां दुकानदारों का सामान बर्बाद हो रहा है। वहीं राहगिरों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा अबेदकर मार्केट के सामने दुकानों के आगे गंदे पानी की निकासी की नाली के कारण नहीं हो पा रही है, जहां पर सड़क के किनारे मलबा पड़ा हुआ है।
ज्ञापन में कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग के ध्यान में कई बार मामला लाया गया, किन्तु कुछ नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर एक सप्ताह के अन्दर लोक निर्माण विभाग ने कार्य शुरू नहीं किया तो मजबूरन उन्हें आन्दोलन का रास्ता अखित्यार करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में कृष्ण लाल वर्मा, महेन्द्र शर्मा, हरीराम कश्यप, नरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, नन्द लाल, सुदामा राम आदि शामिल थे।