हिमाचल न्यूज़ | निगुलसरी अभी भी खतरे की जद में है। आज एक बार फिर से यहां मंडी-रिकांगपिओ बस पर पत्थर गिरे। इस घटना से दो लोगों को घम्भीर चोटे आई है। दोनों घायलों को भावनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि जिला किन्नौर के निगुलसारी में 11 अगस्त को पहाड़ियों से लैंडस्लाइड होने के कारण मौके पर तीन वाहनों समेत एक एचआरटीसी की बस इसकी चपेट में आई थी, इस दौरान दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
वही, आज एक बार फिर से ठीक इसी जगह पर मंडी से रिकांगपिओ आ रही बस जब घटनास्थल वाले क्षेत्र से गुजर रही थी तो अचानक दोबारा उसी पहाड़ी से चट्टानें खिसक कर निचली तरफ गिर गई।
हालांकि इस बार घटना में बस को क्षति पहुंची है लेकिन सवारियों के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इस बस में बैठी एक युवती व एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोट आई है। जिन्हें भावानगर चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है।
उधर, जिला प्रशासन द्वारा फिलहाल इस जगह पर अभी आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है क्योंकि अभी भी इस जगह पर पहाड़ियों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है जिससे किसी के जानमाल का नुकसान भी हो सकता है।
Posted By : Himachal News