जनवादी महिला समिति ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को 108 ए बुलेंस सेवा की बिगड़ती व्यवस्था में सुधार करने के लिए जनवादी महिला समिति की जिला सचिव फालमा चौहान ने पत्र लिखा है । जिला सचिव ने पत्र में लिखा है कि बीते सोमवार 22 को कोटखाई के गांव पडारा में एक महिला गम्भीर प्रसव पीड़ा से पीडि़त थी व उसे हस्पताल ले जाने की अत्यंत आवश्यकता थीं। परन्तु 102 पर फ़ोन किया गया तो लगा ही नहीं पाया ततपश्चात 108 पर फोन किया गया और एम्बुलेंस भेजने का आग्रह किया गया। जब एम्बुलेंस के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई तो कई बार फोन किये गए तो जवाब ये दिया गया कि एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी हैं और स्टार्ट नहीं हो रही हैं। जब ये आग्रह किया गया कि अन्य स्थान से एम्बुलेंस मंगवाई जाए तो कहा गया कि कोटखाई, जुब्बल, रोहड़ू व ठियोग में कही भी एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं है। जनवादी महिला समिति ने कहा कि यदि किसी पीडि़त को सेवा उचित समय पर नहीं मिलती तो वह सेवा औचित्यहीन हो जाती है और उचित सेवा प्रदान न करने पर सरकार की कार्यशैली व वस्था पर भी आमजन के अंतर्मन में बड़ा प्रशन पैदा करती हैं। जनवादी महिला समिति ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि एम्बुलेंस सेवा में सुधार हेतू ठोस क़दम उठाए ताकि भविष्य में जनता को पीड़ा के समय इस जनसेवा का उचित लाभ मिलता रहे।