हिमाचल न्यूज़ | प्रदेश के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान करने तथा उन्हें दक्ष बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम विभिन्न संस्थानों के माध्यम से व्यावसायिक कोर्स करवाने जा रही है। निगम की जिला समन्वयक मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि सी-डैक मोहाली में बीसीए, एमसीए और बीटेक पास युवाओं को आईटी से संबंधित 3 महीने का व्यावसायिक कोर्स निशुल्क करवाया जाएगा।
इसी प्रकार एमएसएमई टैक्रोलॉजी सेंटर लुधियाणा के माध्यम से केपिटल गुड्स एंड सर्विसेज सेक्टर से संबंधित 6 माह का प्रशिक्षण कोर्स करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में युवाओं को दक्ष बनाने के लिए एक हफ्ते से लेकर 15 दिन तक के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला समन्वयक चयनित उम्मीदवारों को रहने और खाने की व्यवस्था भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
इन कोर्सों के लिए पंजीकरण हेतु निगम की वेबसाइट hpkvn.in पर जाएं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के हेल्पलाइन नंबर 0177-2623383 या जिला समन्वयक के मोबाइल नंबर 98057-04580 पर संपर्क किया जा सकता है।
Posted By : Himachal News